Sawai Madhopur. सवाई माधोपुर में इन दिनों बीजेपी के दिग्गज नेता इकट्ठा हुए हैं दरअसल यहां दो दिवसीय विजय संकल्प बैठक आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्ष राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष कर रहे हैं। जिसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, किरोड़ीलाल मीणा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़, ओमप्रकाश माथुर, गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई आला नेता विधानसभा चुनाव में जीत की रूपरेखा बना रहे हैं।
पूर्वी राजस्थान पर होगी ज्यादा मेहनत
बीजेपी इस बार पूर्वी राजस्थान में ज्यादा मेहनत कर रही है, बीते चुनाव में यहां से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया था, एकमात्र विधायक धौलपुर से शोभारानी कुशवाह बनी थीं, कुशवाह ने भी राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉसवोटिंग कर दी थी, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
- यह भी पढ़ें
बैठक के साथ-साथ पूजा-पाठ भी
इधर बैठक में शामिल बीजेपी नेता बैठक के साथ-साथ पूजा पाठ में भी पूरा ध्यान लगा रहे हैं। रणथंबौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचकर बीजेपी नेताओं ने भगवान गणेश के दर्शन किए। सावन के पहले सोमवार पर यहां पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सांसद किरोड़ीलाल मीणा, सतीश पूनिया समेत सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद रहे। इसके अलावा वसुंधरा राजे जैन मंदिर में संभवनाथ भगवान के दर्शन के लिए भी पहुंचीं।
जीत के लिए चिंतन
बीजेपी की इस चिंतन बैठक में प्रदेश कोर कमेटी के समस्त नेता, प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश महामंत्रियों के अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। प्रदेश कोर कमेटी में 16 सदस्य हैं। जिनमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़, गजेंद्र सिंह शेखावत, सतीश पूनिया, ओमप्रकाश माथुर भी शामिल हैं।
किसानों को जोड़ने का किया जाएगा प्रयास
कांग्रेस की ओर से कई बार किसान सम्मेलनों का आयोजन किया गया। इन सम्मेलनों में राज्य सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं का भरपूर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। प्रदेश में हजारों किसान ऐसे हैं जिनकी ओर से कर्जा नहीं चुकाने पर जमीन निलामी के नोटिस मिले हैं। बीजेपी अब ऐसे किसानों का सम्मेलन आयोजित करने जा रही है जिनकी जमीनें कर्ज नहीं चुकाने पर कुर्क हो गई। इन सम्मेलनों के जरिए बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने की तैयारियां कर रही है।