राजस्थान में BJP का चेहरा पीएम मोदी, CM बोले- स्थानीय नेता 25-30 साल में भी इतने काबिल नहीं बन पाए कि उनके चेहरे पर चुनाव लड़ा जाए

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में BJP का चेहरा पीएम मोदी, CM बोले- स्थानीय नेता 25-30 साल में भी इतने काबिल नहीं बन पाए कि उनके चेहरे पर चुनाव लड़ा जाए

JAIPUR. साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में इस बार सबसे ज्यादा शोर राजस्थान में होने की संभावना है। राजस्थान में सियासत अभी से तेज हो गई है। सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी में जबर्दस्त बयानबाजी चल रही है। राजस्थान में बीजेपी का चेहरा पीएम को बताए जाने पर सीएम अशोक गहलोत ने कमल दल पर तंज कसा है। सीएम ने बीजेपी के स्थानीय नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि 'तुमसे मुकाबला नहीं होगा, तुम कहते हो कि मोदी चेहरा होंगे। मोदी तो प्रधानमंत्री हैं। चुनाव राजस्थान विधानसभा के हैं और आप मोदी का चेहरा आगे ला रहे हो। आप इतने नाकाबिल हो कि मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हो।'





'मैं तो प्रधानमंत्री नहीं हूं, मैंने तो जो काम किए हैं...'





सीएम गहलोत ने संकेत दिया कि वह आगामी चुनाव अपनी सरकार के कामकाज और लोक कल्याणकारी योजनाओं के आधार पर लड़ेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं तो प्रधानमंत्री नहीं हूं, मैंने तो जो काम किए हैं, जैसा प्रदर्शन किया है जनता की भलाई के लिए किया है। सामाजिक सुरक्षा दी है, मैं तो चुनाव उसके आधार पर लड़ना चाहूंगा।'





स्थानीय बीजेपी नेताओं पर कसा तंज





सीएम गहलोत ने कहा कि नरेंद्र मोदी तो अंतरराष्ट्रीय नेता हैं, 'विश्व गुरु' हैं, उनको क्यों सामने ला रहे हो आप? कई बार चुनाव जीतने वाले बीजेपी के स्थानीय नेता 25-30 साल में भी इतने काबिल नहीं बन पाए हैं कि राज्य का चुनाव उनके चेहरे पर लड़ा जाए।





 खबर अपडेट हो रही है...



what Gehlot said about BJP face of BJP in Rajasthan CM Gehlot taunt on BJP जयपुर समाचार राजनीतिक न्यूज Political News Jaipur News बीजेपी को लेकर क्या बोले गहलोत राजस्थान में बीजेपी का चेहरा सीएम गहलोत का बीजेपी पर तंज