रायपुर में PSC घोटाले को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन कल, डायवर्टेड किए गए सड़क मार्ग, जानिए शहर की नई ट्रैफिक व्यवस्था

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
रायपुर में PSC घोटाले को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन कल, डायवर्टेड किए गए सड़क मार्ग, जानिए शहर की नई ट्रैफिक व्यवस्था

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाले को लेकर भाजयुमो प्रदेश्व्यापी आंदोलन कल यानी 19 जून को होने वाला है। इसमें भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी शामिल हो रहें हैं। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सड़क मार्ग डायवर्ट किए गए हैं। जिसके जरिए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। 



ये रास्ते प्रतिबंधित होंगे



राजधानी में आंदोलन को देखते हुए ये मार्ग प्रतिबंधित किए गए हैं



1.महिला थाना चौक से ओसीएम चौक - काली माई चौक - कबीर चौक।



2. केनाल रोड पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक।



3.इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से एसआरपी चौक ।



4.सर्किट हाउस चौक से सीएम हाउस चौक।



5.सिविल लाइन बिजली ऑफिस तिराहा से स्वर्ण जयंती तिराहा।



5.बुढ़ेश्वर चौक से बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक होकर महिला थाना चौक तक।



इन वैकल्पिक रास्तों का कर सकेंगे उपयोग



1.महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माता मंदिर की ओर जाने वाले:- महिला थाना चौक से सीधे बंजारी चौक - शास्त्री चौक - खजाना चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।



2. बुढ़ेश्वर चौक से श्याम टॉकीज तिराहा बिजली ऑफिस की ओर आने वाले वाहन चालक- बुढ़ेश्वर  चौक- कैलाशपुरी- चांदनी चौक -पुलिस लाइन गेट -कालीबाड़ी होकर आवागमन कर सकते हैं।



3.खजाना चौक से काली माता मंदिर ओसीएम चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक:- खजाना चौक से शास्त्री चौक- बंजारी चौक -महिला थाना होकर अथवा राजभवन चौक- सिविल लाइन -कंट्रोल रूम -पीडब्ल्यूडी चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।



4.पीडब्ल्यूडी चौक से सीएम हाउस -भगत सिंह चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक-पीडब्ल्यूडी चौक- नेताजी चौक- कटोरा तालाब- केनाल रोड -आनंद नगर चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।



आंदोलन में शामिल होने के इन रास्तों का होगा उपयोग



1.दुर्ग भिलाई बेमेतरा की ओर से आने वाले वाहन चालक-टाटीबंध चौक - रायपुरा- कुशालपुर- भाटा गांव चौक से चांदनी चौक होकर मारवाड़ी शमशान घाट पार्किंग, कैलाश पुरी ढाल पार्किंग एवं आउटडोर स्टेडियम पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।



2.कबीरधाम, बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन चालक-टाटीबंध चौक से महोबा बाजार जी ई रोड होकर हिंद स्पोर्ट्स मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।



3.जगदलपुर, गरियाबंद एवं महासमुंद की ओर से आने वाले वाहन चालक- पचपेड़ी नाका चौक होकर पुजारी पार्क पार्किंग , दानी गर्ल्स स्कूल एवं डिग्री गर्ल्स कॉलेज पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।



4.बलौदा बाजार की ओर से आने वाले- विधानसभा चौक- पंडरी बस स्टैंड - शास्त्री चौक - महिला थाना चौक - कालीबाड़ी चौक होकर दानी गर्ल्स स्कूल एवं डिग्री गर्ल्स कॉलेज में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Demonstration of BJYM in Chhattisgarh demonstration in Raipur regarding PSC scam traffic diverted in Raipur छत्तीसगढ़ में भाजयुमो का प्रदर्शन पीएससी घोटाले को लेकर रायपुर में प्रदर्शन रायपुर में डायवर्ट किया गया ट्रैफिक