रायपुर में भाजयुमो निकालेगी भ्रष्टाचार की बारात, न्यौते के कार्ड में लिखा गया- ठगेश संग भ्रष्टाचारन, टीएस को नाराज फूफा लिखा

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
रायपुर में भाजयुमो निकालेगी भ्रष्टाचार की बारात, न्यौते के कार्ड में लिखा गया- ठगेश संग भ्रष्टाचारन, टीएस को नाराज फूफा लिखा

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में BJYM यानी भाजयुमो प्रदेश सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन करने जा रही है। इसमें भाजयुमो भ्रष्टाचार की बारात निकालने वाली है। इसके लिए कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया में सबको न्यौता भी भेजा है। ठीक किसी शादी के कार्ड की तरह इसे न्यौते में ठगेश संग भ्रष्टाचारन की शादी में सभी को आमंत्रित किया है। इस न्यौते में टीएस सिंहदेव को नाराज फूफा लिखा गया है। हालांकि सभी के नाम में शब्दों की हेराफेरी कर भाजयुमो कार्यकर्ता ने कार्ड छपवाया है।




  • ये भी पढ़े... 




दुर्ग में अपहरण के बाद युवक की हत्या, आरी से टुकड़ों में काटा शव, 30 हजार के चक्कर में किया मर्डर



भाजयुमो ने क्या कहा?



भाजयुमो रायपुर ने कहा है कि मंगलवार (6 जून) को जयस्तंभ चौक से शंकर नगर तक भ्रष्टाचार की बारात निकाली जाएगी। जैसे कि सभी जानते है आज के समय पिछले एक साल से इस भूपेश सरकार के काले कारनामे लगातार उजागर हो रहे है। ऐसा कोई दिन नहीं है कि इनका कोई न कोई भ्रष्टाचार निकला हो। जनता के पैसे को कैसे अपने जेब में डाल कर के, ये सरकार गांधी परिवार का एटीएम बन के बैठी है। इनके इसी भ्रष्टाचार को ले कर के जनता के बीच हम भ्रष्टाचार की बारात के रूप में जाएंगे। जिसमें पूरे शादी के रूप में ये बारात रहेगी। जयस्तंभ चौक से शंकर नगर तक मंत्री कवासी लखमा के घर तक जाएगी।



न्यौते के कार्ड में क्या-क्या लिखा गया



publive-image



भाजयुमो मंगलवार को अनोखा प्रदर्शन करने जा रही है। जिसमें वह भ्रष्टाचार की बारात निकालने वाली है। इसके लिए आमंत्रण पत्र भी जारी किया गया है। जिसमें भ्रष्टाचारियों की माता में सोनिया गांधी जैसी महिला की तस्वीर बनाई गई। वहीं ठगेश के नाम के पास सीएम भूपेश बघेल जैसा चित्रण है। इसी पत्र में भ्रष्टाचारन को सौम्या लुटेरी की कुपुत्री कहा गया है। वहीं नाराज फूफा के नाम पी एस सिंहदेव, विनीत पर कवासी चखना, प्रतीक्षारत में फोटोबाज बिकास और दर्शनाभिलाषी में अजाज डेबर के नामों का जिक्र किया गया है।


Bhupesh Sarkar Procession of corruption भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ BJYM नाम में शब्दों की हेराफेरी Chhattisgarh BJYM भ्रष्टाचार की बारात manipulation of words in the name Chhattisgarh News