रायपुर में शराब घोटाले की बारात निकालने के बाद पीएससी घोटाले की भी बारात निकालने की तैयारी में BJYM, 19 जून को होगा बड़ा प्रदर्शन

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
रायपुर में शराब घोटाले की बारात निकालने के बाद पीएससी घोटाले की भी बारात निकालने की तैयारी में BJYM, 19 जून को होगा बड़ा प्रदर्शन

RAIPUR.छत्तीसगढ़ में हुए दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के विरोध में घोटाले की बारात की सफलता से BJYM कार्यकर्ता उत्साहित है। इस अनोखे आंदोलन के बाद अब भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ में हुए पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी और घोटाले को लेकर इसी महीने में पीएससी घोटाले की बारात निकालने की तैयारी में है।



प्रभावित छात्रों के साथ मिलकर राजधानी में होगा अनोखा प्रदर्शन



घोटाले के विरोध में होने प्रदर्शन को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में गुरुवार (8 जून) को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक के बाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी विजय शर्मा ने बताया कि 19 जून को रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सहित आसपास के जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी की वजह से प्रभावित छात्रों के साथ मिलकर राजधानी में एक अनोखा प्रदर्शन करने वाले हैं।



प्रभावित युवाओं से मिलकर उनकी व्यथा सुनेंगे कार्यकर्ता



इसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके पहले सभी जिलों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पीएससी परीक्षा से प्रभावित युवाओं से मिलकर उनकी व्यथा सुनेंगे । उन्होंने कहा कि इसी तरह का आंदोलन प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भी किया जाएगा । इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बारात निकल चुकी है । अब बेवजह मुद्दों को लेकर आंदोलन करने से कोई फायदा नहीं होगा ।




  • ये भी पढ़े... 




दुर्ग में कांग्रेस सम्मेलन में सैलजा का बयान, भीड़ लाने से नहीं मिलेगी टिकट, सीएम भूपेश ने भी बगावत बर्दाश्त नहीं करने की दी नसीहत



भ्रष्टाचार को चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में बीजेपी



बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में है। इसी को देखते हुए बीते मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के घोटालों को लेकर घोटालों की बारात निकाली थी । भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाराती की तरह सज धज कर नाचते हुए शहीद स्मारक भवन से कलेक्ट्रेट की ओर निकले। उनके साथ बारात की तरह बैंड बाजा और घोड़ा गाड़ी भी थी। नाचते गाते और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शास्त्री चौक पहुंचे और वहां पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इसके बाद कार्यकर्ता बरात लेकर कलेक्टर पहुंचे वहां पर भी उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।



जिला मुख्यालयों में भी होगा इसी तरह का प्रदर्शन 



भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने बताया था कि आने वाले दिनों में भारतीय जनता युवा मोर्चा सभी जिला मुख्यालयों में इसी तरह प्रदेश सरकार के दो हजार करोड़ के शराब घोटाले, पीएससी घोटाला, चावल घोटाला, रेत घोटाला आदि मुद्दों को लेकर घोटालों की बारात निकालेगी ।

 


protest against crores of liquor scam BJYM will take out a procession of scam protest against Bhupesh government PSC scam in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करोड़ों के शराब घोटाले का विरोध छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाला BJYM निकालेगी घोटाले की बारात