शाजापुर में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, चतुर्भुज तोमर आम आदमी पार्टी में शामिल, कालापीपल से लड़ेंगे चुनाव

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
शाजापुर में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, चतुर्भुज तोमर आम आदमी पार्टी में शामिल, कालापीपल से लड़ेंगे चुनाव

SHAJAPUR. कांग्रेस की पहली सूची आने के बाद शाजापुर में पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। कालापीपल विधानसभा से कांग्रेस के नेता चतुर्भुज तोमर ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है। दिल्ली पहुंचकर आप में शामिल हुए तोमर कालापीपल विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अपनी जीत की घोषणा भी आप जॉइन करने के साथ ही कर दी है।

चतुर्भुज तोमर कालापीपल से लड़ेंगे चुनाव

जानकारी के अनुसार चतुर्भुज तोमर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं, जिनका कालापीपल क्षेत्र में अच्छा खासा वर्चस्व है। उन्होंने रविवार को शाजापुर जिले की कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में राज्य सभा सांसद और राष्ट्रीय सचिव आम आदमी पार्टी संदीप पाठक की उपस्थिति में चतुर्भुज तोमर ने आप की सदस्यता ग्रहण की और उन्होंने कालापीपल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला भी कर लिया है।

'जनता की राय के बाद आप जॉइन की'

चतुर्भुज तोमर का कहना है कि कालापीपल की जनता उनके साथ है और जनता से राय मशवरे के बाद ही आम आदमी का दामन थामा है और कांग्रेस पार्टी छोड़ी है। वहीं, उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई दशक से कांग्रेस पार्टी से टिकिट मांगा, लेकिन कोई तवज्जो नहीं मिली। आज दिनांक तक मुझे टिकट नहीं दी गई सिर्फ लॉलीपॉप दिया गया और बाहरी व्यक्ति को यहां से टिकट दिया गया, जिसका मैं विरोध करता हूं। मजबूरी में आकर और कालापीपल के विकास को लेकर मैंने आम आदमी पार्टी का हाथ थामा है। जीत के बाद में जरूर आम आदमी पार्टी के बैनर तले कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाऊंगा।

Shajapur News Assembly Elections विधानसभा चुनाव Another blow to Congress in Shajapur Congress leader Chaturbhuj Tomar joins AAP Chaturbhuj Tomar from Kalapipal will contest elections from AAP शाजापुर में कांग्रेस को एक और झटका कांग्रेस नेता चतुर्भुज तोमर आप में शामिल कालापीपल से चतुर्भुज तोमर आप से लड़ेंगे चुनाव शाजापुर समाचार