इंदौर में सुपारी देकर तिरंगा यात्रा पर बम फेंका, सुपारी देने वाला बैरागी, गौड़ परिवार का खास, विवाद या उपद्रव की साजिश, हो रही जांच

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में सुपारी देकर तिरंगा यात्रा पर बम फेंका, सुपारी देने वाला बैरागी, गौड़ परिवार का खास, विवाद या उपद्रव की साजिश, हो रही जांच

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में 15 अगस्त को बीजेपी युवा मोर्च द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा पर पेट्रोल बम फैंका गया था। इसकी छत्रीपुरा थाने में शिकायत हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पुलिस को बताया है कि बैरागी नाम के व्यक्ति ने यह करने के लिए सुपारी दी थी। द सूत्र को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बैरागी को भी पकड़ लिया है, जिसे अलग जगह पर रखा गया है। जानकारी के अनुसार यह सुपारी देने वाला बबलू बैरागी है, जो सालों से एजेंटी का काम कर रहा है और गौड़ परिवार का कटटर समर्थक है। बैरागी ने किसके कहने पर यह सुपारी दी थी? यह पूरा मामला उपद्रव फैलाकर राजनीति चमकाने के लिए तो नहीं था? अब पुलिस इसकी जांच कर रही है और मामले को उच्च स्तर पर बता दिया गया है।



उपद्रव फैलाने की साजिश तो नहीं थी?



स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा पर पेट्रोल बम फेंकने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनका साथी फरार है। छत्रीपुरा पुलिस ने विजय मालवीया पिता राजू मालवीया निवासी जयश्री नगर और राकेश पिता मोहनलाल निवासी व्यासनगर को गिरफ्तार किया है। साथी घनश्याम निवासी नगीन नगर फरार है। आरोपियों को घटनास्थल के आसपास रहने वाले बैरागी नामक युवक ने सुपारी दी थी। आरोपी बोले कि 14 अगस्त की रात को बैरागी ने हमें शराब पिलाई। फिर एक बॉटल देकर कहा कि कल जो रैली निकलने वाली है, उस पर पहले पत्थर फेंकना। उसके बाद डीजे की गाड़ी पर साउंड सिस्टम के ऊपर बम फेंकना। यानी उसका उद्देश्य उपद्रव की स्थिति पैदा करना था। अफसरों का कहना है कि अभी आरोपियों ने सिर्फ बैरागी का नाम बताया है। उसके मिलने के बाद स्थिति साफ होगी। यह भी जांचेंगे कि कहीं ये बैरागी को लेकर झूठ तो नहीं बोल रहे हैं।



यह खबर भी पढ़ें...



नए मेडिकल कॉलेजों में 150 से ज्यादा नहीं होंगी MBBS की सीटें, होस्टल को लेकर भी नियम जारी, जानें राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की शर्ते



यात्रा भी बिना मंजूरी के ही निकली थी



मामले को लेकर छत्रीपुरा पुलिस ने भी कहा कि उन्हें भी पता नहीं था कि यह यात्रा निकलने वाली है। यह यात्रा बिना अनुमति के निकाली गई थी। घटना के बाद के फुटेज देखकर समझ आ रहा था कि ये पहले से तय बम ब्लास्ट था। हालांकि अब बड़े स्तर के अफसर इसमें जांच कर रहे हैं। इस घटना को लेकर थाने में शुभम बड़, सुनील पालीवाल, सुमित यादव, मयंक यादव, जितेंद्र चौधरी, राम यादव, पलाश जोशी और सूरज सिरवैया ने थाने में शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा का आह्वान था। लालबाग गेट से यात्रा प्रारंभ हुई और छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के जवाहर मार्ग होते हुए राजमोहल्ला पहुंची, जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने बम फैंका। साथ ही जब यात्रा सिलावटपुरा चौराहा से नरसिंह बाजार जा रही थी, तब दरगाह चौराहा पर पत्थर भी फैंका गया। 



एकलव्य गौड़ के खिलाफ लगातार हो रही शिकायतें



बीते एक साल में एकलव्य गौड़ के खिलाफ कई शिकायतें हुई है, इसमें उनके समर्थकों द्वारा मारपीट करने, गले पर चाकू रखने जैसे कई आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ कुछ आरोप तो बकायादा वीडियो जारी करके लगाए गए हैं। वहीं एकलव्य लगातार इन आरोपों पर कहते आए हैं कि यह उन्हें बदनाम करने और राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाता है, उनकी कहीं कोई भूमिका इन कामों में नहीं है। अब ऐसे में बैरागी के बयान काफी अहम होंगे कि आखिर किसके कहने पर यह बम फैंका गया था? विधानसभा चुनाव के पहले यह घटनाएं पूरे गौड़ परिवार को राजनीतिक नुकसान में ला सकती है, इसलिए खुद गौड़ परिवार के लिए भी जरूरी है कि सच सामने आए, नहीं तो आगे एकलव्य गौड़ के लिए राजनितिक परेशानियां बढ़ सकती है।



कांग्रेस ने बताया बीजेपी का आतंकवादी कनेक्शन



उधर इस मामले में राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अमिनुल खान सूरी ने बैरागी की एकलव्य गौड़ के साथ फोटो लगाते हुए टिव्ट किया है कि यह है भाजपा का आतंकवादी कनेक्शन… तिरंगा यात्रा पर बम फैंकने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने कल पकडा। बताया जा रहा है कि बबलू बैरागी नामक व्यक्ति ने सुपारी दी थी। यह व्यक्ति गंगवाल पर बसों से एजेंटी उगाता है। तार एक नेता से जुड़ रहे हैं।


MP News एमपी न्यूज Tiranga Yatra in Indore petrol bomb hurled on Yatra case of throwing petrol bomb on Tiranga Yatra इंदौर में तिरंगा यात्रा यात्रा पर पेट्रोल बम फैंका तिरंगा यात्रा पर पेट्रोल बम फेंकने मामला