BHILAI. ट्रक की चपेट में आने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना भिलाई-3 थाना क्षेत्र अंतर्गत इंजीनियरिंग पार्क के पास की है। जहां अकलोरडीह निवासी भाई-बहन तारिणी और हरीश, पावर हाउस से अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच इंजीनियर पार्क के पास सड़क पर फैले बिल्डिंग मटेरियल से उनकी गाड़ी स्लिप हो गई और दोनों पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।
ट्रैक डाइवर और बिल्डिंग मटेरियल फैलाने वाला हिरासत में
दोनों घायल भाई-बहन को सुपेला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, दोनों की मौत के बाद लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस की दखल से जाम को क्लियर कराया गया। इस पूरे मामले में भिलाई 3 पुलिस ने ट्रक डाइवर सहित उस मकान मालिक को भी हिरासत में लिया है जिसने निर्माण सामग्री सड़क पर फैलाई थी।
ये भी पढ़ें...
ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत
इधर, जशपुर जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र के पीठाआमा में ट्रैक्टर पलटने से दबकर एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक युवक की पहचान पीठाआमा निवासी जियत राम नाग के 29 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है। मृतक अनिल शाम को ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत जुताई कराने जा रहा था। इस दौरान खेत से पहले मेढ़ के पास ट्रैक्टर पलट गई। जिसमें अनिल ट्रैक्टर के नीचे दब गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक अनिल की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना कोतबा चौकी पुलिस को दी गई। चौकी प्रभारी नारायण साहू ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार है। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।