संजय जगरिया, DHOLPUR. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को सबसे पहले टिकट की घोषणा कर दी। बसपा ने धौलपुर और भरतपुर की 3 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की हैं। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने राजस्थान की 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए धौलपुर विधानसभा में रितेश शर्मा को अपनी पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। साथ ही बसपा ने भरतपुर की नगर विधानसभा क्षेत्र से खुर्शीद अहमद और भरतपुर की नदबई सीट से खेमकरण तौली को उम्मीदवार बनाया हैं। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने 3 विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी की हैं।
कैंडिडेट के साथ विधानसभा प्रभारी भी बनाए रितेश शर्मा
बहुजन समाज पार्टी ने धौलपुर सीट से रितेश शर्मा को प्रत्याशी बनाने के साथ ही अहम जिम्मेदारी भी सौंपी हैं। रितेश शर्मा को विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से कैंडिडेट बनाए गए रितेश शर्मा पहले बीजेपी से धौलपुर नगर पालिका के चेयरमैन रह चुके हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले शर्मा ने बसपा में शामिल हुए थे, जिसके बाद से ही उनके बसपा की टिकट से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। रितेश शर्मा के पिता मुरारी लाल शर्मा और मां मीनाक्षी शर्मा धौलपुर पंचायत समिति से प्रधान रहे हैं, मुरारीलाल भी धौलपुर नगरपालिका के चेयरमैन रह चुके हैं, वह बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं।
नदबई सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुकें खेमकरण को टिकट
नदबई विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे चुकें खेमकरण तौली पर बसपा ने भरोसा जताते हुए उन्हे टिकट दिया हैं। खेमकरण तौली पहले भरतपुर जिला प्रमुख भी रह चुके हैं। इससे पहले नदबई से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले खेमकरण तौली को लगभग 30 हजार वोट मिले थे। नदबई विधानसभा क्षेत्र जाट बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है, जिसमें लगभग 18 फीसदी अनुसूचित जाति के मतदाता हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
भरतपुर की नगर सीट से खुर्शीद अहमद बनाया प्रत्याशी
बसपा ने भरतपुर जिले की नगर विधानसभा सीट से भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इस सीट से खुर्शीद अहमद को प्रत्याशी बनाया हैं। नगर से बसपा ने पिछले चुनाव में वर्तमान विधायक वाजिब अली को कैंडिडेट बनाया था जो चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे।