राजस्थान चुनाव: BSP की पहली लिस्ट जारी, रितेश शर्मा को धौलपुर और नदबई से खेमकरण होंगे उम्मीदवार, नगर सीट से खुर्शीद अहमद को टिकट

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
राजस्थान चुनाव: BSP की पहली लिस्ट जारी, रितेश शर्मा को धौलपुर और नदबई से खेमकरण होंगे उम्मीदवार, नगर सीट से खुर्शीद अहमद को टिकट

संजय जगरिया, DHOLPUR. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को सबसे पहले टिकट की घोषणा कर दी। बसपा ने धौलपुर और भरतपुर की 3 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की हैं। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने राजस्थान की 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए धौलपुर विधानसभा में रितेश शर्मा को अपनी पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। साथ ही बसपा ने भरतपुर की नगर विधानसभा क्षेत्र से खुर्शीद अहमद और भरतपुर की नदबई सीट से खेमकरण तौली को उम्मीदवार बनाया हैं। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने 3 विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी की हैं।



कैंडिडेट के साथ विधानसभा प्रभारी भी बनाए रितेश शर्मा



बहुजन समाज पार्टी ने धौलपुर सीट से रितेश शर्मा को प्रत्याशी बनाने के साथ ही अहम जिम्मेदारी भी सौंपी हैं। रितेश शर्मा को विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से कैंडिडेट बनाए गए रितेश शर्मा पहले बीजेपी से धौलपुर नगर पालिका के चेयरमैन रह चुके हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले शर्मा ने बसपा में शामिल हुए थे, जिसके बाद से ही उनके बसपा की टिकट से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। रितेश शर्मा के पिता मुरारी लाल शर्मा और मां मीनाक्षी शर्मा धौलपुर पंचायत समिति से प्रधान रहे हैं, मुरारीलाल भी धौलपुर नगरपालिका के चेयरमैन रह चुके हैं, वह बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं।



publive-image



नदबई सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुकें खेमकरण को टिकट



नदबई विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे चुकें खेमकरण तौली पर बसपा ने भरोसा जताते हुए उन्हे टिकट दिया हैं। खेमकरण तौली पहले भरतपुर जिला प्रमुख भी रह चुके हैं। इससे पहले नदबई से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले खेमकरण तौली को लगभग 30 हजार वोट मिले थे। नदबई विधानसभा क्षेत्र जाट बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है, जिसमें लगभग 18 फीसदी अनुसूचित जाति के मतदाता हैं।



ये खबर भी पढ़ें... 



PM मोदी पर CM गहलोत का पलटवार, CM बोले- लाल डायरी कपोल कल्पित, लाल टमाटर और लाल सिलेंडर की हो बात, अब BJP को लाल झंडी दिखाएगी जनता



भरतपुर की नगर सीट से खुर्शीद अहमद बनाया प्रत्याशी



बसपा ने भरतपुर जिले की नगर विधानसभा सीट से भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इस सीट से खुर्शीद अहमद को प्रत्याशी बनाया हैं। नगर से बसपा ने पिछले चुनाव में वर्तमान विधायक वाजिब अली को कैंडिडेट बनाया था जो चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

 


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Rajasthan 3 BSP candidates declared Khemkaran will be BSP candidate from Nadbai seat Ritesh Sharma BSP candidate from Dhaulpur Khurshid Ahmed will be BSP candidate from Nagar seat राजस्थान 3 बसपा उम्मीदवार घोषित नदबई सीट से खेमकरण होंगे BSP कैंडिडेट धौलपुर से रितेश शर्मा BSP कैंडिडेट नगर सीट से खुर्शीद अहमद होंगे BSP कैंडिडेट