New Update
/sootr/media/post_banners/9d7abca6624382cb82698b432f3927410c1a800244648b5ae5f4e8940622bd5f.jpeg)
JABALPUR. पथरिया सीट से BSP विधायक रामबाई सिंह को अदालत ने एक मामले में सजा सुनाई है। साथ ही 15 सौ रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने BSP विधायक रामबाई सिंह को शव रखकर चक्काजाम करने के मामले में कोर्ट लगने तक कोर्ट से बाहर खड़े रहने की सजा सुनाई है।
Advertisment
जानें क्या है मामला
बता दें कि विधायक और उनके समर्थकों ने 28 मार्च 2015 को दमोह के पथरिया में शव रखकर चक्काजाम किया था। वहीं अस्पताल पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया था। इसी मामले में जिला अदालत ने फैसला सुनाया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us