MLA रामबाई को कोर्ट लगने तक बाहर खड़े रहने की मिली सजा, 15 सौ रुपए का जुर्माना भी लगाया, जानें पूरा मामला

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MLA रामबाई को कोर्ट लगने तक बाहर खड़े रहने की मिली सजा, 15 सौ रुपए का जुर्माना भी लगाया, जानें पूरा मामला

JABALPUR. पथरिया सीट से BSP विधायक रामबाई सिंह को अदालत ने एक मामले में सजा सुनाई है। साथ ही 15 सौ रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने BSP विधायक रामबाई सिंह को शव रखकर चक्काजाम करने के मामले में कोर्ट लगने तक कोर्ट से बाहर खड़े रहने की सजा सुनाई है।



जानें क्या है मामला



बता दें कि विधायक और उनके समर्थकों ने 28 मार्च 2015 को दमोह के पथरिया में शव रखकर चक्काजाम किया था। वहीं अस्पताल पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया था। इसी मामले में जिला अदालत ने फैसला सुनाया।


Patharia assembly seat punishment for standing outside the court MLA Rambai punished BSP MLA Rambai जबलपुर न्यूज Jabalpur News पथरिया विधानसभा सीट कोर्ट के बाहर खड़े रहने की सजा MLA रामबाई को सजा BSP विधायक रामबाई