SAGAR. सागर में पुलिस में शिकायत से नाराज किडनैपिंग के आरोपियों ने पीड़ित की दुकान पर फायरिंग दी और फरार हो गए। पुलिस दो दिन से उनका पीछा कर रही है। आरोपियों ने दो दिन पहले गुरुवार, 3 अगस्त को केशवगंज में रहने वाले हार्डवेयर संचालक के बेटे का अपहरण कर लिया था और उसके बाद एक लाख रुपए की फिरौती वसूलकर बेटे को रिहा किया। इसके बाद जैसे ही पीड़ित ने मोतीनगर थाने में मामले की शिकायत की तो बदमाशों ने उनकी दुकान पर फायर कर दिए। जिसमें एक महिला बाल-बाल बच गई। फिलहाल क्षेत्र में तनाव जैसा माहौल है और परिजन डरे हुए हैं। सागर पुलिस अब बदमाशों को पकड़ने दौड़ रही है, वहीं बदमाश सागर-छतरपुर रोड पर कार छोड़कर फरार हो गए हैं।
टैरर दिखाने की फायरिंग
जानकारी के अनुसार, इस अपहरण के मामले में फरार आरोपी वासू अहिरवार और उसके साथियों ने टैरर दिखाते हुए पीड़ित की दुकान पर पहुंचकर फायरिंग कर दी। पिस्टल से 2 फायर करने के बाद बदमाश कार से फरार हो गए। बताते हैं, बदमाश की लोकेशन ट्रैस करने लिए छतरपुर पुलिस को अलर्ट किया गया। सागर-छतरपुर रोड पर बैरिकेट लगाए गए, जहां पर बदमाश कार छोड़कर भाग गए।
समाज के लोग कार्रवाई के लिए एसपी से मिले
बदमाशों ने फायरिंग की घटना को पुलिस में शिकायत के बाद अंजाम दिया। बताते हैं बदमाश ने हार्डवेयर संचालक को जान से मारने के लिए फायर किए। जहां दुकान में बैठी कारोबारी की पत्नी के बगल से गोली निकल गई और वह घायल होने से बच गई। इस वरदात में वासू और उसका दोस्त मनु सोनी शामिल है। दोनों आदतन अपराधी हैं। उनके नाम इंदौर समेत कई शहरों में मामले दर्ज हैं। अब सागर में इन बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठ रही है। शुक्रवार, 4 अगस्त को साहू समाज के लोग एसपी अभिषेक तिवारी से मिले और अपनी परेशानी बयां की।
पुलिस ने माना रिपोर्ट से नाराजी के कारण हुई फायरिंग
पुलिस मान रही है कि बदमाश किडनैप की रिपोर्ट से नाराज था। इसी बात पर वह गुरुवार, 4 अगस्त की शाम खेमचंद अस्पताल के पास रहने वाले आशीष साहू की हार्डवेयर दुकान पर पहुंचा और दुकान के सामने से दो फायर कर दिए। दुकान में आशीष की पत्नी स्वाति बैठी थीं। इस हमले में स्वाति बाल बाल बच गईं। फायर करने के बाद वासू और उसके दो अन्य साथी फरार हो गए। इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, घटना के बाद पुलिस ने अपनी औपचारिकताएं पूरी कीं।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
अब घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। स्वाति ने बताया कि मैं दुकान में थी, इसी दौरान कटरबाज वासू अहिरवार अपने एक अन्य साथी के साथ यहां आया। उसने कट्टा निकाला और फायर कर दिए। इससे पहले आरोपी फोन पर भी धमकियां दे रहा था। वह कह रहा था कि बेटे के अपहरण मामले में थाने में शिकायत क्यों की। इसके बाद से परिवार बेहद डरा हुआ है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।