छत्तीसगढ़ में कैबिनेट की बैठक आज, 16 लाख गरीबों के मकान सहित 4 प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट की बैठक आज, 16 लाख गरीबों के मकान सहित 4 प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा

गंगेश द्विवेदी RAIPUR. भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक आज मंत्रालय में होगी। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के अलावा मुख्य सचिव और सभी सचिव मौजूद रहेंगे। साय सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग पहला फैसला 16 लाख गरीबों को घर देने का हो सकता है। वहीं इसके अलावा धान बोनस, न्‍यूनतम सर्मथन मूल्‍य जैसे विषय शामिल हो सकते हैं।

बैठक में सीएम साय, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और सचिवों की परिचय भी लेंगे। सचिवों को पार्टी का संकल्प पत्र सौंपकर अगले पांच वर्ष के लिए क्रियान्वयन की योजना बनाने कहेंगे। इसके बाद तीनों मंत्री अपने अपने लिए सचिवों की नियुक्ति भी करेंगे और तबादलों का दौर भी शुरू होगा। मंत्रालय महानदी भवन में विष्णुदेव साय ने पूजा की। उनके साथ अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे।

धान बोनस और धान खरीदी का प्रस्‍ताव

दो साल के बकाया बोनस भुगतान का प्रस्ताव करने का प्रस्‍ताव कैबिनेट की बैठक में रखा जा सकता है। वहीं एक नवंबर से धान की खरीदी शुरू हो चुकी है। ऐसे में चालू खरीदी सीजन में 3100 रुपए में 21 क्विंटल धान खरीदी का प्रस्‍ताव पास करना तत्‍काल जरूरी है ।

PSC भर्ती-2022 घोटाले की जांच

भाजपा ने अपने घोषणापत्र में पीएससी घोटाले की निष्‍पक्ष जांच कराने और यूपीएससी की तर्ज पर प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन कराने का वादा किया है। यूथ में इस मामले में खासी नाराजगी है, पीएससी की नई वैकेंसी आ चुकी है। ऐसे में नई भर्तियां शुरू करने से पहले इस संबंध में भी प्रस्‍ताव को मंजूरी दी जा सकती है।

25 को अटल बिहारी वाजपेयी का जन्‍मदिवस

इसके अलावा अटल जी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मनाने का भी एक प्रस्ताव आने की बात कही जा रही है। इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया जा सकता है।


First meeting of BJP cabinet BJP cabinet meeting today 4 proposals discussed in BJP cabinet meeting; Chhattisgarh News बीजेपी कैबिनेट की पहली मीटिंग बीजेपी कैबिनेट की बैठक आज बीजेपी कैबिनेट बैठक में 4 प्रस्तावों पर चर्चा;छत्तीसगढ़ न्यूज