भोपाल में होने जा रही शिवराज सरकार की कैबिनेट की बैठक, नई सहकारिता नीति समेत इनके मानदेय बढ़ाने पर होगी चर्चा

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
भोपाल में होने जा रही शिवराज सरकार की कैबिनेट की बैठक, नई सहकारिता नीति समेत इनके मानदेय बढ़ाने पर होगी चर्चा

Bhopal. आज राजधानी भोपाल में शिवराज सरकार की कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इस अहम बैठक में प्रदेश सरकार नई सहकारिता नीति को मंजूरी दे सकती है। इससे पहले इस नीति को एक बार टाला जा चुका है। नई नीति के तहत सहकारिता विभाग अब ग्रामीण परिवहन के क्षेत्र में, कृषि, स्वास्थ्य, खनन और सेवा के क्षेत्र में अपना विस्तार कर सकेगा। नए सिरे  से सोसायटी का गठन किया जाएगा। स्वरोजगार की तरफ भी जाने के प्रयास होंगे। 



ई-स्कूटी योजना के बजट पर चर्चा



इसके अलावा कैबिनेट बैठक में हाल ही में सरकार द्वारा मेधावी छात्राओं को जो ई-स्कूटी प्रदान करने का ऐलान किया गया है, उसके संबंध में साल 2025-26 तक के बजट का प्रावधान किया जाएगा। इसके साथ-साथ शौर्य अलंकरण, युद्ध सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल में मिलने वाली जमीन या नकद पुरस्कार में दी जाने वाली रकम का भी निर्धारण इस बैठक में होने की संभावना है। सरकार अब गैलेंट्री अवॉर्ड पर नकद राशि देगी जो 1 करोड़ रुपए तक होगी। 



इन प्रस्तावों पर भी होगी चर्चा




विधि विभाग के लॉ क्लर्क-कम रिसर्च असिस्टेंट का प्रतिमाह मानदेय 20 हजार से बढ़ाकर 40 हजार किया जा सकता है। मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा भर्ती नियमों में संशोधन का प्रस्ताव भी शामिल है। एसी-एसटी छात्रों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की वार्षिक आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख की जाएगी। होशंगाबाद में नर्मदा नदी पर बन रहे उच्च स्तरीय पुल की लागत बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भी शामिल है। इसके साथ ही सिंगरौली हवाई पट्टी की लागत बढ़ने के बाद इसके रिवाइज्ड बजट को मंजूरी मिलने की संभावना है। 



दिल्ली में भी बीजेपी की बड़ी बैठक




इधर दिल्ली में भी आज बीजेपी की एक बड़ी बैठक होने जा रही है। इसमें बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम शामिल होंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस बैठक में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि बैठक में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चर्चा होने की संभावना है। वहीं बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मिलेंगे। 


Bhopal News भोपाल न्यूज़ Cabinet meeting of Shivraj government new cooperative policy decisions will be taken in the cabinet शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक नई सहकारिता नीति कैबिनेट में होंगे फैसले