विभाग आवंटन पर बोले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय- सरकार ने काम शुरू कर दिया है, पांच साल पूछना जो वादे किए वो पूरे हुए या नहीं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
विभाग आवंटन पर बोले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय- सरकार ने काम शुरू कर दिया है, पांच साल पूछना जो वादे किए वो पूरे हुए या नहीं

संजय गुप्ता, INDORE. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शुक्रवार) दिल्ली में हैं और माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो जाएगा। उधर, कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद कैलाश विजयवर्गीय पहली बार गुरुवार रात ( 28 दिसंबर) को इंदौर पहुंचे। वह दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राष्ट्रीय महामंत्री पद से इस्तीफा देकर आए।

मीडिया से विभाग आवंटन पर यह बोले

विभाग आवंटन को लेकर पूछे गए सवाल पर विजयवर्गीय ने केवल इतना ही कहा कि सरकार ने तो काम शुरू कर दिया है। उन्होंने चुनाव में किए गए विकास के वादों पर कहा कि आप पांच साल बाद देखिएगा, जो मैंने वादे किए वह कितने पूरे हुए हैं। इंदौर विधानसभा एक में विकास कामों का सिलसिला शुरू हो चुका है। उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव से संबंधों को लेकर कहा कि वह पुराने साथी है, उन्हें काफी ज्ञान है। उन्हें उज्जैन, सोमनाथ सहित देश के पुराने मंदिरों, धार्मिक स्थलो के इतिहास की गहराई से जानकारी है।

विजयवर्गीय को कद के मुताबिक बड़े विभाग की उम्मीद

कैलाश विजयवर्गीय 2003 में बीजेपी सरकार बनने के बाद ही मप्र शासन में मंत्री बने थे और जुलाई 2015 तक मंत्री रहे। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी, उद्योग, आईटी, नगरीय प्रशासन विभाग जैसे अहम विभागों को संभाला। इस बार उनका नाम गृहमंत्री के लिए खासा चर्चाओं में हैं। पूरे चुनाव के दौरान उन्होंने इंदौर एक में नशे को लेकर लॉ एंड आर्डर का मुद्दा भी बार-बार उठाया है। सामान्य तौर पर सरकार में गृह, वित्त, नगरीय, ग्रामीण विकास, कृषि, पीडब्ल्यूडी जैसे विभाग अहम माने जाते हैं।

राष्ट्रीय महामंत्री पद से इस्तीफा देते समय यह बोले विजयवर्गीय

दिल्ली में राष्ट्रीय महामंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर संदेश दिया कि मैंने आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा से मिलकर पार्टी के सिद्धांत 'एक व्यक्ति एक पद' के अनुसार महासचिव पद से उन्हें इस्तीफा सौंपा। मेरा सौभाग्य रहा कि उन्होंने 9 वर्ष तक पहले अमित शाह फिर जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में देश के विभिन्न स्थानों पर संगठन को गढ़ने में प्राणप्रण से कार्य किया। अब पार्टी ने मध्यप्रदेश में एक नई भूमिका के लिए भेजा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प साल 2047 में भारत, विश्व का शक्तिशाली देश बने। इस दिशा में मध्यप्रदेश को शक्तिशाली बनाने के लिए हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में कार्य करेगें।

Chief Minister Dr. Mohan Yadav MP News मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विभाग आवंटन पर बोले कैलाश विजयवर्गीय कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya said on department allocation एमपी न्यूज Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya