Jabalpur. जबलपुर में एक शातिर युवती ने पहले तो एक युवक से ऑनलाइन दोस्ती की। खुदको एसडीएम बताया, फिर अपने भाई के साथ मिलकर युवक से शादी करने का झांसा दिया और उससे लाखों की रकम ठग ली। युवक को जब अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने नर्मदापुरम से आरोपी युवती और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी पहचान
पीड़ित युवक विकास तिवारी ने बताया कि मैट्रिमोनियल साइट पर उसकी पहचान श्वेता तिवारी से हुई थी। कुछ दिन बातचीत चली फिर युवती ने बताया कि उसने पीएससी की परीक्षा पास कर ली है और उसे एसडीएम की पोस्ट मिली है। जिसकी ट्रेनिंग जबलपुर में होनी है। श्वेता विकास को शादी करने का आश्वासन दे चुकी थी। इसी बीच उसने विकास से 9.5 लाख रुपए ले लिए। विकास ने जबलपुर में उसे किराए का मकान दिलाया, करीब डेढ़ लाख रुपए का गृहस्थी का सामान भी खरीदकर दिया, लेकिन 6 महीने बाद वह पूरा सामान लेकर रफूचक्कर हो गई।
- यह भी पढ़ें
इटारसी में रहने वाली है ठग
मदन महल थाना पुलिस ने बताया कि विकास तिवारी नाम के युवक ने श्वेता तिवारी नामक युवती की शिकायत थाने में की थी। श्वेता के साथ उसकी मां और भाई सौरभ भी इस ठगी में शामिल थे। पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर नर्मदापुरम से युवती और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आरोपी की मां निशा तिवारी की पुलिस को तलाश है।
इटारसी में भी दर्ज हो चुका है मामला
श्वेता के खिलाफ 2011 में भी इटारसी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। यहां पर भी इसने एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी कर उसे प्रेमजाल में फंसाया और फिर लाखों रुपए ऐंठे। अभी तक की पूछताछ में श्वेता ने पुलिस को बताया कि वह कटंगी के एक कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रही है।