संजय गुप्ता, INDORE. कर्मचारी चयन मंडल (ESB) के 36,985 पदों पर भर्ती के करीब आठ माह से रुके हुए रिजल्ट को लेकर 15 लाख अभ्यर्थी अधर में लटके हुए हैं। उम्मीदवार बोल रहे हैं कि अब तो रामलला की भी प्राण प्रतिष्ठा हो गई है, लेकिन रिजल्ट के पते नहीं है। वहीं इन उम्मीदवारों पर ईएसबी का व्यवहार और रवैया और प्रताड़ित करने वाला ही है। वहां पर रिजल्ट के लिए फोन करने वाले उम्मीदवारों से गलत तरीके से बात की जा रही है। मानसिक रूप से परेशान हो चुके उम्मीदवारों ने हाल ही में इच्छामृत्यु को लेकर सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। एक उम्मीदवार ने द सूत्र को वह ऑडियो भेजी है जिसमें उन्होंने ईएसबी के इन्क्वायरी नंबर पर रिजल्ट को लेकर बात की थी।
इस तरह ESB के इन्क्वायरी पर उम्मीदवार की बातचीत हुई
- उम्मीदवार- सर, मैं पूछना चाहता था कि रिजल्ट कब आना शुरू हो जाएंगे?
- ईएसबी- फरवरी फर्स्ट वीक में देखिएगा।
- उम्मीदवार- सर, विभाग ने जीएडी से आरक्षण को लेकर जो पत्र मांगा था वह मिल गया है क्या?
- ईएसबी- इसकी जानकारी नहीं है, आप हमसे रिजल्ट के बारे में पूछिएगा
- उम्मीदवार- सर, आप पहले कह रहे थे कि रिजल्ट जनवरी लास्ट वीक में आना शुरू हो जाएंगे।
- ईएसबी- लास्ट वीक लग जाने दो, थोड़ा और इंतजार करो, एक-दो वीक और इंतजार करो
- उम्मीदवार- क्यों सर।
- ईएसबी- अरे, प्रक्रिया चल रही है, टाइम लगता है।
- उम्मीदवार- ठीक है सर, इंतजार कर लेंगे, लेकिन फिर अगली बार तो यह नहीं कहेंगे कि मार्च तक इंतजार करो।
- ईएसबी- देखिए मैं कह भी सकता हूं, और बोलिए
- उम्मीदवार- सर, कहां दिक्कत आ रही है।
- ईएसबी- दिक्कत कुछ नहीं प्रक्रिया चल रही है, वेबसाइट पर डाल देंगे।
- उम्मीदवार- सर, एक ही रिजल्ट आएगा कि सारे आएंगे।
- ईएसबी- बात की बात मत पकड़ करो, अब मैं कुछ नहीं बताऊंगा।
- उम्मीदवार- तो सर फिर कौन बताएगा।
(ईएसबी कर्मचारी फोन रख देता है)
इन पदों के रुके हुए हैं रिजल्ट
- 1-ग्रुप टू सब ग्रुप 4 पटवारी- 9073 पद - मार्च-अप्रैल 2023 में परीक्षा- (रिजल्ट निकला लेकिन जांच के चलते भर्ती रोक दी)
- 2-वन रक्षक- 1772 पद- मई-जून 2023 में परीक्षा- रिजल्ट नहीं
- 3-ग्रुप 5- 4792 पद- जून 2023 में परीक्षा- रिजल्ट नहीं
- 4-ग्रुप 4- 3047 पद- जुलाई में परीक्षा- रिजल्ट नहीं
- 5- ग्रुप वन सब ग्रुप वन- 1978 पद- जुलाई में परीक्षा- रिजल्ट नहीं
- 6- एचएसटीएसटी (वर्ग1 )- 8720 पद- अगस्त में परीक्षा- रिजल्ट नहीं
- 7-पुलिस कांस्टेबल- 7090 पद- रिजल्ट नहीं
इस विवाद के कारण रूके हुए हैं रिजल्ट
कर्मचारी चयन मंडल ने 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के साथ भर्ती प्रक्रिया शुरू की, लेकिन अगस्त 2023 में हाईकोर्ट ने आरक्षण सीमा 50 फीसदी से ज्यादा होने पर लगी आपत्ति पर सुनवाई करते हुए अंतरिम आदेश दिया कि ओबीसी आरक्षण 14 फीसदी पर ही रिजल्ट जारी किया जाए, 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर नहीं। इसके बाद से ही परीक्षाओं के रिजल्ट होल्ड हो गए।
अब 87-13 फीसदी के फार्मूले से रिजल्ट जारी करने पर बनी है सहमति
द सूत्र की लगातार मुहिम के बाद कर्मचारी चयन मंडल और सामान्य प्रशासन विभाग के बीच बैठक में सहमति बनी है कि रूके हुए रिजल्ट 87-13 फीसदी फार्मूले से जारी किए जाएं। यानि 87 फीसदी पदों पर अंतिम रिजल्ट जारी कर दि जाएंगे और 13 फीसदी पदों को ओबीसी आरक्षण विवाद सुलझने पर बाद में जारी किया जाएगा, कोर्ट फैसले से ही तय होगा कि यह पद अनारक्षित कैटेगरी के पास जाएंगे या फिर ओबीसी के पास। इससे कम से कम 36985 पदों में से 87 फीसदी पदों के रिजल्ट तो जारी होकर नियुक्ति हो सकेगी।
क्या फायदा होगा इससे
इससे यह फायदा होगा कि रुके हुए 36985 पदों में से 87 फीसदी पद यानि 32 हजार से ज्यादा पर अंतिम रिजल्ट जारी हो जाएंगे और युवाओं को भर्ती मिल सकेगी। बाकी पांच हजार पद करीब प्रोवीजनल रिजल्ट के खाते में चले जाएंगे और कोर्ट के अंतिम आदेश के बाद तय होगा कि यह पद ओबीसी खाते में जाएंगे या फिर अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के खाते में।