संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के सेंट्रल जेल से उम्रकैद की सजा पाए कैदी शैलू जायसवाल द्वारा निकाले गए जुलूस की खबरें खासी चर्चाओं में हैं। इसमें उसके द्वारा 12 से ज्यादा कारों के साथ अपना रिहाई का काफिला किसी सुपरस्टार और मंत्री स्टाइल में निकाला था। इस काफिले में उपयोग में लाई गई कार किसी और की नहीं बल्कि बीजेपी नेता गोपीकृष्ण नेमा के घर पर नवंबर 2020 में हमला करने के मुख्य आरोपी अश्विन सिरोलिया की है। इस कार पर उसने विधायक भी लिखवाया हुआ है। इस कार का नंबर MP09ZJ0002 है जो अश्विन सिरोलिया/सीताराम सिरोलिया, 21 वृंदावन पैलेसे एक्सटेंशन महालक्ष्मी नगर के नाम पर दर्ज है।
सिरोलिया मूल रूप से नागदा का रहने वाला है और वह नागदा विधायक विजय गुर्जर का समर्थक है। सोशल मीडिया पर उसकी गुर्जर के साथ कई फोटो है, वाट्सअप डीपी में भी विधायक के साथ है। इसलिए वह खुद की कार पर भी विधायक ही लिखकर चलता है।
नेमा के घर पर की थी तोड़फोड़, 23 बने थे आरोपी
16 नवंबर 2020 में नेमा के घर पर दिन दहाड़े कई युवक बाइक पर सवाल होकर आए और हमला कर दिया। गमले, खिड़किया तोड डाली, उस समय परिजन घर के अंदर ही थे। इसमें एक आरोपी हिस्ट्रीशटर मनोहर वर्मा का नाम आया तो वहीं हमला करने में अश्विन सिरोलिया का नाम आया। बाद में वर्मा के घर पर बुलडोजर चला। इस मामले में पुलिस ने अश्विन समेत 23 पर केस र्दझ किया था लेकिन मुख्य गवाह और खुद नेमा के आरोपियों के नहीं पहचानने से यह रिहा हो गए थे।
इसलिए हुआ था नेमा के घर हमला
नेमा के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों से बाइक सवारों में अनमोल संधू और अश्विन सिरोलिया की पहचान हुई है। अनमोल सोंटा सरदार के साथ सक्रिय रहा है और भंवरकुआं क्षेत्र में हाल में हुए गोलीकांड में शामिल था, जबकि अश्विन के साथ भी पुराने विवाद जुड़े रहे हैं। इनके अलावा अरुण वर्मा, सन्नी सोनी, अभिषेक कुशवाह, आकाश साल्वी के नाम भी सामने आए। गोपी नेमा का न तो किसी से विवाद था और ना ही बदमाश उन पर हमला करने आए थे। दरअसल, विवाद गत दिनों खजराना में व्यापारियों से करोड़ों के लेन-देन प्रकरण में पकड़ाए ड्रायफ्रूट कारोबारी जुबैर शेख और उसके जीजा अश्विन सिरोलिया से जुड़ा था। आरोपी जुबैर के खिलाफ जिन कारोबारियों ने शिकायत कनाड़िया थाने में की है। उन व्यापारियों का सपोर्ट बीजेपी नेता अयाज खान गुड्डु व उसका बेटा कर रहा था। जुबैर की कोर्ट पेशी थी। अयाज गुड्डू पक्ष के लोगों ने वहां उसे पीटने की योजना बनाई थी। इस पर जुबैर के पक्ष में उसका जीजा अश्विन सिरोइय्या अपनी गैंग के बदमाश अनमोल संधू, अरुण वर्मा, करण राणा व अन्य साथियों को लेकर कोर्ट पहुंचा। अश्विन सिरोलिया और अयाज के बीच कहासुनी हुई। अश्विन गैंग को पता चला अयाज गुड्डू राजमोहल्ला क्षेत्र में किसी के घर में है, तो इन्होंने छत्रीपुरा इलाके के बदमाश आकाश से रैकी करवाई। जब इन्हें पता चला कि वह नेमा के घर में है। तो ये बिना सोचे-समझे वहां पहुंचे और गुड्डू पर हमला करने की नीयत से नेमा के घर में हमला बोल दिया। जब हमलावरों में से किसी ने नेमा के घर की नेम प्लेट देखी, तो सभी भाग निकले।
उम्रकैद पाए कैदी के रिहा होने पर जमा हुई थी अश्विन गैंग
इंदौर की सेंट्रल जेल उम्रकैद की सजा पाए कैदी शैलू जायसवाल को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सजा माफी की राहत मिली थी और बाहर आते ही अश्विन गैंग ने उसका स्वागत ढोल ढमाकों, फूलों और कार के काफिले के साथ किया था।
साउथ के म्यूजिक के साथ निकाल कारों का काफिला
शैलू का यह काफिला 15 अगस्त के दिन जेल से रिहा होने के बाद निकला, उसके साथ 22 कैदियों की सजा माफ हुई थी। कार के काफिले में वह महंगी कार के सनरूफ को खोलकर तिरंगा लहराते हुए दिख रहा है। रास्ते में दर्जन भर कारों के काफिलों के साथ वह निकला और पूरा वीडियो बनाया गया। इस दौरान वह हाथ हिलाता, लोगों से मिलता हुआ नजर आया, पूरे वीडियो के दौरान बैकग्राउंड में साउथ मूवी का म्यूजिक बजता रहा।
वीडियो देखें-