इंदौर में संघ को बदनाम करने और गलत न्यूज की वजह से फेसबुक आईडी संचालक, न्यूज पोर्टल सहित 6 लोगों पर हुआ केस

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में संघ को बदनाम करने और गलत न्यूज की वजह से फेसबुक आईडी संचालक, न्यूज पोर्टल सहित 6 लोगों पर हुआ केस

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में राष्ट्रीय सेवंक संघ (RSS) को लेकर गलत न्यूज प्रसारित करने, फेसबुक, ट्विटर पर गलत फोटो, वीडियो अपलोड करने के चलते 6 लोगों पर लसूड़िया पुलिस थाने में केस दर्ज हुआ है। ये केस शासकीय अधिवक्ता राजेश जोशी ने कराई है। इसमें आरोपी फेसबुक संचालक पियूष अहीर, एनकाउंटर न्यूज पोर्टल संचालक, सौरभ जैन, अपूर्व भारद्वाज, भाविका कपूर और अनुज यादव बनाए गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे संघ को बदनाम करने के लिए झूठे वीडियो और खबरें पोस्ट की गईं।




— Bhavika Kapoor ✋ (@BhavikaKapoor5) June 10, 2023



FIR में क्या लिखा है?



आईटी एक्ट की धारा 67-A के साथ ही आईपीसी धारा 469 और 500 की धारा में ये केस दर्ज हुआ है। एफआईआर में लिखवाया गया है कि पियूष अहीर नामक फेसबुक आईडी की टाइमलाइन पर कुछ वीडियो और इमेज पोस्ट किए गए, इस पोस्ट में आरएसएस संगठन के खिलाफ गलत तरीके से आपस में उकसाने के लिए जानबूझकर प्रसारित की गई है। इस पोस्ट फेसबुक पोस्ट पर जनविचार संवाद ग्रुप नामक पोर्टल के एडमिन सौरभ जैन, एनकाउंटर न्यूज पोर्टल के संचालक और ट्विटर हैंडलर भाविका कपूर और अनुज यादव ने ट्वीट किया है। ये सभी आरएसएस कार्यकर्ता और हिंदू समाज की आस्था को अपमानित करने की नीयत से किया गया है। इंटरनेट पर संघ की छवि खराब करने के उद्देश्य से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ये किया गया है।



ये खबर भी पढ़िए..



इंदौर में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार बोले- एमपी में कांग्रेस बहुमत से आ रही है, यहां के लोग ऑपरेशन लोटस झेल चुके हैं



ये चलाया गया था फर्जी संदेश, वीडियो



शिकायतकर्ता ने सभी आईडी, वीडियो पोस्ट को भी पेन ड्राइव में अपलोड करके दी है। पोस्ट में है कि आरएसएस के 2 बड़े पदाधिकारी मनु गोखले और दिव्य दत्त इंदौर में मसाज पार्लर और सेक्ट रैकेट चलाते पकड़े गए। साथ ही न्यूज में काफी आपत्तिजनक बातें लिखी गई थी। इसे लेकर आपत्ति ली गई है और केस दर्ज कराया गया है।


RSS Wrong news regarding rss in Indore action on posting wrong news case against 6 people इंदौर में rss को लेकर गलत न्यूज गलत न्यूज पोस्ट करने पर कार्रवाई 6 लोगों पर केस राष्ट्रीय सेवंक संघ