इंदौर जेल से रिहा कैदी के लग्जरी कार से निकलने पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में हुआ केस दर्ज, शैलू और सिरोलिया को बनाया आरोपी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर जेल से रिहा कैदी के लग्जरी कार से निकलने पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में हुआ केस दर्ज, शैलू और सिरोलिया को बनाया आरोपी

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में द सूत्र की खबर का फिर बड़ा असर हुआ है। सेंट्रल जेल से कैदी शैलू जायसवाल के लग्जरी कारों में निकलने को लेकर द सूत्र ने लगातार खबर बताई और यह भी बताया कि यह कार अश्विनी सिरोलिया की है, जिसकी कार पर विधायक लिखा हुआ है और वह बीजेपी नेता गोपी नेमा के घर पर हमले का मुख्य आरोपी भी रहा है। आखिरकार शासन की ओर से सहायक उप निरीक्षक लाल सिंह जामोद की शिकायत पर एमजी रोड थाने पर शैलू, सिरोलिया और अन्य पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज हो गया है। 



इन धाराओं में हुआ है केस दर्ज



एमजी रोड पुलिस के मुताबिक जेल के अफसर लालसिंह जामोद की शिकायत पर शैलू उर्फ शैलेन्द्र जयसवाल निवासी मुखर्जी नगर और उसके साथी अश्विन सरोटिया और अन्य साथियों के खिलाफ केन्द्रीय जेल के बाहर आम रोड पर बगैर अनुमति के चलते जुलूस निकालना और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के मामले में केस दर्ज किया है। आरोपियों पर 188,279,34 आईपीसी की धाराओं में कारवाई की गई है।



publive-image



यह था मामला



15 अगस्त को उम्र कैद की सजा में रियायतत मिलने पर शैलू लग्जरी कारों के काफिले पर सनरूफ खोलकर खड़े होकर तिरंगा लहराते हुए निकला था। स्वागत के लिए अश्विन सिरोलिया अपनी पूरी गैगं के साथ मौजूद था। कार भी उसी की थी जिसका नंबर mp09zj0002 था, जिस पर विधायक लिखा हुआ था। सिरोलिया नागदा विधायक कांग्रेसी दिलीप गुर्जर का समर्थक है। उसके साथ कई कारें थी। शैलू ने वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर भी डाला था।


MP News एमपी न्यूज prisoner Shailu Jaiswal कैदी शैलू जायसवाल Big impact of Thesootr prisoner Shailu car rally Shailu rally in Ashwini Sirolia car द सूत्र का बड़ा असर कैदी शैलू कार रैली शैलू ने की अश्विनी सिरोलिया की कार से रैली