संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में द सूत्र की खबर का फिर बड़ा असर हुआ है। सेंट्रल जेल से कैदी शैलू जायसवाल के लग्जरी कारों में निकलने को लेकर द सूत्र ने लगातार खबर बताई और यह भी बताया कि यह कार अश्विनी सिरोलिया की है, जिसकी कार पर विधायक लिखा हुआ है और वह बीजेपी नेता गोपी नेमा के घर पर हमले का मुख्य आरोपी भी रहा है। आखिरकार शासन की ओर से सहायक उप निरीक्षक लाल सिंह जामोद की शिकायत पर एमजी रोड थाने पर शैलू, सिरोलिया और अन्य पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज हो गया है।
इन धाराओं में हुआ है केस दर्ज
एमजी रोड पुलिस के मुताबिक जेल के अफसर लालसिंह जामोद की शिकायत पर शैलू उर्फ शैलेन्द्र जयसवाल निवासी मुखर्जी नगर और उसके साथी अश्विन सरोटिया और अन्य साथियों के खिलाफ केन्द्रीय जेल के बाहर आम रोड पर बगैर अनुमति के चलते जुलूस निकालना और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के मामले में केस दर्ज किया है। आरोपियों पर 188,279,34 आईपीसी की धाराओं में कारवाई की गई है।
यह था मामला
15 अगस्त को उम्र कैद की सजा में रियायतत मिलने पर शैलू लग्जरी कारों के काफिले पर सनरूफ खोलकर खड़े होकर तिरंगा लहराते हुए निकला था। स्वागत के लिए अश्विन सिरोलिया अपनी पूरी गैगं के साथ मौजूद था। कार भी उसी की थी जिसका नंबर mp09zj0002 था, जिस पर विधायक लिखा हुआ था। सिरोलिया नागदा विधायक कांग्रेसी दिलीप गुर्जर का समर्थक है। उसके साथ कई कारें थी। शैलू ने वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर भी डाला था।