दुर्ग में नकली ईडी अधिकारी बनकर ठगी करने का मामला, पुलिस ने फरार एक अन्य आरोपी को दबोचा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
दुर्ग में नकली ईडी अधिकारी बनकर ठगी करने का मामला, पुलिस ने फरार एक अन्य आरोपी को दबोचा

DURG. ईडी के नाम पर ठग अधिकारी गिरोह का पर्दाफाश दुर्ग पुलिस ने बीते दिनों करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले के तीन फरार आरोपियों में से एक आरोपी आसिम को आज पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिसे दुर्ग पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दुर्ग लौट रही है। वहीं अन्य दो की तलाश जारी है। 



ED का अधिकारी बताकर की थी दो करोड़ की ठगी



बता दें कि बीते 27 जून को दुर्ग के कारोबारी विनीत गुप्ता से महाराष्ट्र ठग गिरोह ने ED का अधिकारी बताकर दो करोड़ की ठगी कर ली थी, सीसीटीवी फुटेज और अत्याधुनिक माध्यमों के आधार पर आरोपियों का पता पुलिस को चला था। इसके बाद 5 टीम बनाकर पुलिस ने महाराष्ट्र में दबिश दी थी दुर्ग पुलिस ने करीब 8 दिन महाराष्ट्र में रहकर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था आरोपियों में एक महिला भी शामिल थी। आरोपियों के पास से नगद एक करोड़ 25 लाख 16 हजार एवं सोने के जेवरात जप्त किए थे। 



यह खबर भी पढ़ें



कांकेर में अमेजन की तर्ज पर कंपनी का कोर ग्रुप सदस्य बनाकर 35 लोगों को झांसे में लिया और ठग लिए 22 लाख रुपए



एक करोड़ 30 लाख रुपए की रिकवरी की गई थी



पुलिस के अनुसार करीब एक करोड़ 30 लाख रुपए की रिकवरी सभी चीजों को मिलाकर कर ली गई थी, वहीं फरार आरोपियों के पकड़े जाने पर बाकी की रकम बरामद करने का दावा किया गया था। लगातार पुलिस की 2 टीम महाराष्ट्र में रहकर फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी जिसमें आज बड़ी सफलता पुलिस को मिली है। हालांकि पकड़े गए आरोपी से रकम के बरामदगी के जानकारी दुर्ग पुलिस ने नहीं दी है। बताया जा रहा है। आरोपी के दुर्ग आने के बाद ही कोई खुलासा हो पाएगा, वहीं पूर्व में पकड़े गए 9 आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने 10 दिन के रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही है।


police caught an absconding accused cheating case MP News fake ED officer Durg एमपी न्यूज पुलिस ने फरार एक आरोपी को पकड़ा ठगी करने का मामला नकली ईडी अधिकारी