RAIPUR. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक को जान से मारने की सुपारी दिए जाने का मामला सामने आया है। यहां भिलाई नगर से विधायक देवेंद्र यादव को एक शख्स ने हत्या किए जाने की सुपारी दिए जाने की जानकारी दी है। विधायक को एक युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम के वॉइस मैसेज भेजकर जानकारी दी है। फिलहाल पूरा मामला पुलिस थाने में पहुंच गया है, मामले में पुलिस जांच कर रही है।
इंस्टाग्राम से मिली जानकारी
विधायक देवेंद्र यादव को धमकी मिलने के मामले की जानकारी के बाद पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है। दरअसल, इंस्टाग्राम में अंकित नाम के युवक ने विधायक को मैसेज भेजकर बताया कि शुभम नामक युवक आपके (विधायक देवेंद्र यादव) नाम की हत्या की सुपारी उसे देना चाहता है, वह काफी डर गया और इस मामले की जानकारी उन्हें इंस्टाग्राम में वॉइस मैसेज के माध्यम से दी है। बता दें जिस युवक को हत्या की सुपारी दी जा रही थी उसने ही विधायक देवेंद्र यादव को सुपारी के बारे में बताया है।
'2 लाख रुपए ले लो हत्या कर दो'
अंकित ने वॉइस मैसेज में बताया कि वह पावर हाउस स्टेशन में शुभम से मिला शुभम ने उसे 500 रुपए भी दिए साथ ही वहां की पुलिस वालों को भी दारू की बोतल दी। उन्होंने और शुभम ने अंकित से कहा कि 2 लाख ले लो और और देवेंद्र यादव की फोटो दिखाकर उसकी हत्या कर दो।
मामले में विधायक ने एसपी से की शिकायत
मामले को लेकर एमएलए देवेंद्र यादव ने एसपी से पूरे मामले की शिकायत की है। इन सारी बातों का दस्तावेज और वॉइस रिकॉर्डिंग एसपी कार्यालय में दे दिया गया है। इस मामले में पुलिस के पास शिकायत पहुंची है और पुलिस जांच में जुटी है. लेकिन अभी पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। विधायक देवेंद्र यादव के मीडिया प्रतिनिधि देवेश पाणिग्राही ने दुर्ग एसएसपी से इसकी शिकायत कर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।