डबरा से कांग्रेस विधायक के अश्लील वीडियो का मामला, कमलनाथ बोले- जानकारी नहीं, बस अखबार में पढ़ा, BJP बोली- यह गैर जिम्मेदाराना बयान

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
डबरा से कांग्रेस विधायक के अश्लील वीडियो का मामला, कमलनाथ बोले- जानकारी नहीं, बस अखबार में पढ़ा, BJP बोली- यह गैर जिम्मेदाराना बयान

BHOPAL. डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का युवक के साथ अश्लील वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो से जहां कांग्रेस की अच्छी खासी फजीहत हो रही है। वहीं इस मुद्दे पर कमलनाथ का बयान भी सामने आया है। जिसमें वे कह रहे हैं कि मैने वीडियो नहीं देखा, लोगों ने मुझे बताया, अखबार में भी पढ़ा। कमलनाथ कह रहे हैं कि मैं नहीं कहता कि ये वीडियो सही नहीं है। आजकल तो कई तरह के वीडियो बना दिए जाते हैं, पर मैं ये नहीं कह रहा कि यह बनाया हुआ है। बता दें कि सुरेश राजे प्रदेश सरकार में मंत्री रही इमरती देवी को उपचुनाव में हराकर विधायक निर्वाचित हुए थे। 



बीजेपी ने किया पलटवार



कमलनाथ के इस बयान पर बीजेपी उन पर निशाना साधने से नहीं चूक रही है। कल तक कांग्रेस के ही सिपहसलार रहे बीजेपी नेता नरेंदर सलूजा ने ट्वीट के जरिए कहा है कि यह कमलनाथ का बेहद गैर जिम्मेदाराना बयान है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है और पीसीसी चीफ कमलनाथ कह रहे हैं कि उन्हें जानकारी नहीं है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • आदिवासी युवक की मौत के मामले में कमलनाथ का सीएम से सवाल- इंसाफ होगा या मामला रफा दफा होगा



  • पुराना बताया जा रहा वीडियो



    दरअसल कहा यह भी जा रहा है कि विधायक सुरेश राजे का यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन चुनावी मौसम में इसे साजिशन वायरल कराया गया है। खैर सच्चाई जो भी हो, इस वायरल हुए वीडियो ने कांग्रेस की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी हैं। बता दें कि सुरेश राजे पूर्व में बीजेपी में ही रहे हैं और 2020 में ही बीजेपी छोड़ कांग्रेस में चले गए थे। 



    इमरती देवी के रिश्तेदार, उपचुनाव के पहले की अदला-बदली



    2020 में हुए उपचुनाव में राजे ने इमरती देवी को हराया था। इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक होने के नाते बीजेपी में शामिल हो गई थीं। जिसके बाद सुरेश राजे ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया। उपचुनाव में सुरेश जीते और इमरती देवी को हार का मुंह देखना पड़ा। वैसे हैं दोनों आपस में रिश्तेदार ही। 


    MP News बीजेपी का पलटवार MP न्यूज़ आजकल वीडियो बनाये जाते हैं कमलनाथ बोले- जानकारी नहीं कांग्रेस विधायक का अश्लील वीडियो BJP's counterattack nowadays videos are made Kamal Nath said - no information Obscene video of Congress MLA