जबलपुर में जीवित अनामिका के पिंडदान का मामला, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का बयान- ऐसा नहीं करे परिवार, ऐसी लड़कियों की हो जाती है मौत

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
जबलपुर में जीवित अनामिका के पिंडदान का मामला, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का बयान- ऐसा नहीं करे परिवार, ऐसी लड़कियों की हो जाती है मौत

Jabalpur. जबलपुर में मुस्लिम युवक से शादी कर अनामिका से उजमा फातिमा बनने की कहानी की चर्चा अब भी खत्म नहीं हुई है। लड़की के परिजनों ने रविवार को उसका पिंडदान और ब्राम्हण भोज कराकर उससे हमेशा के लिए संबंध खत्म करने का ऐलान कर दिया था। अब दिल्ली के बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इस मामले में एक वीडियो जारी कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। कपिल मिश्रा ने अपने साढ़े 3 मिनट के वीडियो के जरिए कहा है कि अनामिका के माता-पिता को ऐसा नहीं करना चाहिए था। 





यह कहा कपिल मिश्रा ने





वीडियो के जरिए कपिल अपने बयानों में अनामिका उर्फ उजमा फातिमा के माता-पिता द्वारा लिए  गए एक्शन की खिलाफत की। उन्होंने दावा किया कि लव जिहाद के मामलों में वहीं बेटियां मारी जा रही है,  जिनके घर के लोगों ने संबंध खत्म कर लिए। लड़कियों के पास कोई सहारा नहीं होता। कपिल मिश्रा ने कहा कि यह महापाप हैं और ज्यादातर बेटियां हिंसा का शिकार हो रही हैं। मारी जा रही है, उनकी हत्या हो रही हैं। शोक संदेश छपवाकर लड़की को कुपुत्री कहना फिर परित्याग करना कहां का घमंड है? कपिल बोले कि यदि कल बेटी वापस आना चाहे तो घर के दरवाजे खोलकर रखिये। 







  • यह भी पढ़ें 



  • जबलपुर नहीं आ रहे प्रधानमंत्री मोदी लेकिन संस्कारधानी को देंगे बड़ी सौगात, अमित शाह और नड्डा भी लगाएंगे प्रदेश का फेरा






  • हिंदू धर्मसेना ने कपिल से पूछा सवाल







    इधर इस मामले में शुरूआत से ही लव जिहाद और जबरिया धर्मांतरण के आरोप लगाने वाले हिंदू धर्मसेना के संस्थापक योगेश अग्रवाल ने कपिल मिश्रा को ही आड़े हाथों लिया है। अग्रवाल ने कपिल मिश्रा से तीखा सवाल करते हुए कहा है कि यदि उनकी बहन या परिवार की कोई बेटी अनामिका जैसा कदम उठाती और परिवार को धमकाती, तो वे क्या करते? क्या वे भी अपने लिए मुस्लिम दामाद कबूल कर लेते? 





    लड़की के परिजनों की भी दो टूक







    दरअसल इस वीडियो में कपिल मिश्रा ने अनामिका के परिवार के लिए कहा है कि कितना घमंड है आपके अंदर...तमाशा कर लिया। जिस पर अनामिका के परिवार ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि दिल्ली में बैठकर बयानबाजी कर रहे कपिल मिश्रा में हिम्मत है तो वे जबलपुर आएं और उनकी लड़की की घरवापसी कराकर बताएं। हमारे परिवार को कपिल मिश्रा कितना जानते हैं, जब अनामिका थाने के अंदर अपने ही पिता को झूठे केस में फंसाने की धमकियां दे रही थी, अपने जीजा पर यौन शोषण के झूठे आरोप मढ़ रही थी, तो ऐसे में वे क्या करते? 







     



    BJP leader Kapil Mishra धर्मान्तरण Conversion बयान पर शुरू बहस अनामिका के पिंडदान पर बयान बीजेपी नेता कपिल मिश्रा debate on the statement statement on Anamika's body donation