रायपुर में फर्जी दस्तावेजों के जरिए करोड़ों के लेनदेन का मामला, पुलिस के हत्थे चढ़ा दुबई फरार होने वाला आरोपी, अब तक 21 गिरफ्तार

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में फर्जी दस्तावेजों के जरिए करोड़ों के लेनदेन का मामला, पुलिस के हत्थे चढ़ा दुबई फरार होने वाला आरोपी, अब तक 21 गिरफ्तार






Raipur. पुलिस के हत्थे फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से करोड़ों रुपए के लेनदेन करने वाला आरोपी चढ गया है। फरार आरोपी नवीन बन्ना गिफ्तार हो गया है। दरअसल फर्जी दस्तावेज के जरिए करोड़ों रुपए इधर से उधर करने का मामला सामने आया है, जिसमें रायपुर पुलिस ने अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई कर रही है।  पुलिस के अनुसार ये आरोपी लुभावने सपने दिखाकर लोगों से दस्तावेज हासिल कर लेता था, फिर धोखाधड़ी करता था। बताया ये भी जा रहा है कि नवीन बत्रा भारत छोड़कर दुबई फरार होने की फिराक में था।




क्या है पूरा मामला?




मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अरूण जाल ने थाना खमतराई में सूचना दी थी कि वह त्रिमूर्ति नगर रायपुर में रहता है, वेल्डिंग का काम करता है। प्रार्थी की पत्नी संगीता जाल, रजत अग्रवाल के घर पर पिछले 1 साल से काम करती थी। जिसके कारण प्रार्थी की पहचान रजत अग्रवाल से हुई थी। इसके बाद रजत अग्रवाल ने प्रार्थी से मुलाकात कर बोला कि उसे अर्जेन्ट में बैक खाता की जरूरत है। जिसमें कुछ दिन लेनदेन करने के बाद वह उसे वापस कर देगा। तब प्रार्थी उस पर विश्वास कर उसके बताये अनुसार अपना पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो उसे दे दिया। रजत अग्रवाल एफडीएफसी बैंक देवेन्द्र नगर का फॉर्म लाकर प्रार्थी से हस्ताक्षर कराकर प्रार्थी का बैंक खाता खुलवाया और उसकी पत्नी संगीता जाल का भी इसी प्रकार एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया। इसके बाद इस तरह रजत अग्रवाल द्वारा प्रार्थी और उसकी पत्नी का बैंक खाता खुलवाकर बिना उनकी जानकारी के खाता का दुरूपयोग कर रुपयों का ट्रांजैक्शन/आहरण कर लाभ अर्जित कर धोखाधड़ी किया गया। जिस पर आरोपी रजत अग्रवाल के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 685/23 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।


Raipur News Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार रायपुर समाचार Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस Case of transaction of crores through fake documents in Raipur रायपुर में फर्जी दस्तावेजों के जरिए करोड़ों के लेनदेन का मामला