IDBI बैंक गबन मामला: कैशियर की कोर्ट में पेशी, पुलिस पूछताछ में बताया- ट्रेडिंग एप में लगाए 50 लाख, रिश्तेदारों में भी बांटी राशि

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
IDBI बैंक गबन मामला: कैशियर की कोर्ट में पेशी, पुलिस पूछताछ में बताया- ट्रेडिंग एप में लगाए 50 लाख, रिश्तेदारों में भी बांटी राशि

आमिन हुसैन, RATLAM. रतलाम में IDBI बैंक में 1 करोड़ 21 लाख रुपए का गबन के मामले में पुलिस ने आरोपी कैशियर को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया।  पुलिस ने आरोपी से जानकारी निकलवाने के लिए 5 दिनों की पुलिस रिमांड मांगी। पुलिस की अब तक की पूछताछ में आरोपी कैशियर सुरेश मीना ने बताया कि उसने 50 लाख रुपए से ज्यादा राशि ट्रेडिंग एप में लगाने की बात स्वीकार की है। बची हुई राशि अपने रिश्तेदारों के खातों में जमा कराई। पुलिस अब आरोपी सुरेश से और भी जानकारी जुटा रही है कि उसने कितनी राशि किस किस को ट्रांसफर की है। 



शाखा प्रबंधक की शिकायत पर कार्रवाई



पूरा मामला नाहरपुरा स्थित आईडीबीआई बैंक का है। यहां कैशियर सुरेश मीना ने बैंक की राशि में से 1 करोड़ 21 लाख रुपए का गबन कर 50 लाख की राशि ट्रेडिंग एप में निवेश कर दी और अन्य राशि एनपी परिचित और रिश्तेदारों में बांट दी। मामले को लेकर शाखा प्रबंधक किशोर तंवर ने माणकचौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कैशियर सुरेश मीना को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। 



क्या है पूरा मामला



नाहरपुरा स्थित आईडीबीआई शाखा में सुरेश पिता बद्रीप्रसाद मीणा निवासी करोली राजस्थान हालमुकाम लक्ष्मणपुरा कैशियर के तौर पर 17 जनवरी 2022 से पदस्थ हैं। 10 अगस्त 2023 को बैंक में जमा कैश गड़बड़ी पाई गई। सिस्टम के मुताबिक बैंक में 1 करोड़ 46 लाख 39 हजार 664 रुपए होना था लेकिन मिले सिर्फ 25 लाख 39, 664 रुपए। बैंक में 1 करोड़ 21 लाख रुपए कम मिले थे। प्रबंधक किशोर तंवर ने जब इस बारे में कैशियर मीणा से पूछा तो उसने बताया कि उसने कैश काउंटर व सेफ डिपॉजिट में से अलग-अलग समय पर कुल 1 करोड़ 21 लाख रुपए निकाले हैं। जिसे लेकर बैंक प्रबंधक काफी नाराज हुए। कई दिनों तक जब आरोपी कर्मचारी मीना ने राशि जमा नहीं की तो मजबूरन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाना पड़ी।



ये खबर भी पढ़ें... 



इंदौर में SBI पर दो हजार का जुर्माना, 20 मिनट इंतजार के बाद भी जमा नहीं की राशि, उपभोक्ता फोरम की नसीहत- व्यवहार सुधरें बैंककर्मी



आरोपी कैशियर के खिलाफ केस दर्ज



मामले में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा ने बताया आरोपी पर धारा 409 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी से जानकारी जुटा रहे है कि असल में किन किन जगहों पर रुपए खर्च किए है। मामले में बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी होना है। इसके अलावा जिन एप में पैसा खर्च किया गया है उन्हे रिक्वेस्ट भेजी गई है।

 


deposited money in trading app cashier embezzled in the bank Ratlam IDBI Bank embezzlement case Ratlam News ट्रेडिंग एप में लगाए बैंक के रुपए आरोपी कैशियर की कोर्ट में पेशी रतलाम न्यूज बैंक में कैशियर ने किया गबन रतलाम IDBI बैंक गबन मामला accused cashier appeared in court