आमिन हुसैन, RATLAM. रतलाम में IDBI बैंक में 1 करोड़ 21 लाख रुपए का गबन के मामले में पुलिस ने आरोपी कैशियर को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने आरोपी से जानकारी निकलवाने के लिए 5 दिनों की पुलिस रिमांड मांगी। पुलिस की अब तक की पूछताछ में आरोपी कैशियर सुरेश मीना ने बताया कि उसने 50 लाख रुपए से ज्यादा राशि ट्रेडिंग एप में लगाने की बात स्वीकार की है। बची हुई राशि अपने रिश्तेदारों के खातों में जमा कराई। पुलिस अब आरोपी सुरेश से और भी जानकारी जुटा रही है कि उसने कितनी राशि किस किस को ट्रांसफर की है।
शाखा प्रबंधक की शिकायत पर कार्रवाई
पूरा मामला नाहरपुरा स्थित आईडीबीआई बैंक का है। यहां कैशियर सुरेश मीना ने बैंक की राशि में से 1 करोड़ 21 लाख रुपए का गबन कर 50 लाख की राशि ट्रेडिंग एप में निवेश कर दी और अन्य राशि एनपी परिचित और रिश्तेदारों में बांट दी। मामले को लेकर शाखा प्रबंधक किशोर तंवर ने माणकचौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कैशियर सुरेश मीना को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया।
क्या है पूरा मामला
नाहरपुरा स्थित आईडीबीआई शाखा में सुरेश पिता बद्रीप्रसाद मीणा निवासी करोली राजस्थान हालमुकाम लक्ष्मणपुरा कैशियर के तौर पर 17 जनवरी 2022 से पदस्थ हैं। 10 अगस्त 2023 को बैंक में जमा कैश गड़बड़ी पाई गई। सिस्टम के मुताबिक बैंक में 1 करोड़ 46 लाख 39 हजार 664 रुपए होना था लेकिन मिले सिर्फ 25 लाख 39, 664 रुपए। बैंक में 1 करोड़ 21 लाख रुपए कम मिले थे। प्रबंधक किशोर तंवर ने जब इस बारे में कैशियर मीणा से पूछा तो उसने बताया कि उसने कैश काउंटर व सेफ डिपॉजिट में से अलग-अलग समय पर कुल 1 करोड़ 21 लाख रुपए निकाले हैं। जिसे लेकर बैंक प्रबंधक काफी नाराज हुए। कई दिनों तक जब आरोपी कर्मचारी मीना ने राशि जमा नहीं की तो मजबूरन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाना पड़ी।
ये खबर भी पढ़ें...
आरोपी कैशियर के खिलाफ केस दर्ज
मामले में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा ने बताया आरोपी पर धारा 409 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी से जानकारी जुटा रहे है कि असल में किन किन जगहों पर रुपए खर्च किए है। मामले में बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी होना है। इसके अलावा जिन एप में पैसा खर्च किया गया है उन्हे रिक्वेस्ट भेजी गई है।