New Update
/sootr/media/post_banners/573ec4895166bd6f0041054238427bb0b6d36108ce81d5f1712b9085612e3b02.jpeg)
ANOOPPUR. यहां के नर्सिंग कॉलेजों में सीबीआई ने मंगलवार सुबह रेड की। जानकारी के अनुसार रेड की कार्रवाई तीन कॉलेजों पर चल रही है। सीबीआई की टीम यहां दस्तावेज खंगाल रही है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम ने यहां के शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग में रेड की है। इसके अलावा जिले के दो और नर्सिंग कॉलेजों पर भी सीबीआई द्वारा कार्रवाई की गई है। टीम में शामिल अफसर इन कॉलेजों में गड़बड़ियों की जांच कर रहे हैं। वे कॉलेजों में एडमिशन और मान्यता संबंधी दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं।
मिली हैं गड़बड़ियों की शिकायतें
मप्र के 275 में से 75 नर्सिंग कॉलेजों में गड़बड़ियों की शिकायतें मिली हैं। प्रदेश में बड़ी संख्या में नर्सिंग कॉलेज नियमों को ताक पर रख कर बनाए गए हैं। इनमें तय मापदंडों के हिसाब से सुविधाएं और संसाधन नहीं हैं।
खबर अपडेट हो रही है