/sootr/media/post_banners/5703bf0e793e999c95503f51ffef2a3ce519168a2b192a02bc35b2ec0b3fba44.jpeg)
JABALPUR. जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी के ऑफिस में सीबीआई ने डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले को रिश्वत के पैसे गिनते गिरफ्तार किया है। डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले के साथ 4 इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने एक कारोबारी से 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। सीबीआई ने सेंट्रल जीएसटी ऑफिस के सभी कर्मचारियों को रोककर रखा है। सीबीआई कपिल कामले के घर पर भी छापा मार सकती है।
#जबलपुर में 7 लाख की रिश्वत के पैसे गिनते पकड़े गए सेंट्रल GST के अधिकारी। सेंट्रल GST ऑफिस में CBI की कार्रवाई।#Jabalpur #mpnews #BREAKING #mpbreaking #MPNews #LatestNews @BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/mbatfgM7Ee
— TheSootr (@TheSootr) June 13, 2023
7 लाख रुपए गिनते हुए रंगे हाथों पकड़ा
सेंट्रल जीएसटी के सुपरिटेंडेंट कपिल कामले और सहयोगी 4 इंस्पेक्टर को CBI ने रिश्वत के पैसे गिनते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सेंट्रल जीएसटी के ऑफिस में सीबीआई ने कार्रवाई की। कपिल कामले के पास से सीबीआई ने अहम दस्तावेज जब्त किए हैं।
कारोबारी से मांगी थी 1 करोड़ की रिश्वत
राजस्थान के कारोबारी त्रिलोक चंद्र सेन ने बताया कि वे नोहटा दमोह में मसाला फैक्ट्री चलाते हैं। फैक्ट्री का टैक्स बकाया था इसलिए जीएसटी के अधिकारियों ने उस पर ताला लगा दिया था। 19 मई को GST की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी। अब दोबारा फैक्ट्री को खोलने के लिए सेंट्रल जीएसटी अधिकारी 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।
45 लाख रुपए देने पर माने सेंट्रल जीएसटी अधिकारी
कारोबारी त्रिलोक ने बताया कि उसने फैक्ट्री का बकाया जीएसटी जमा कर दिया, लेकिन फिर भी 1 करोड़ रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। त्रिलोक ने अधिकारी कपिल कामले को बताया कि उसकी फैक्ट्री घाटे में चल रही है। इसके बाद 45 लाख रुपए रिश्वत देने पर फैक्ट्री का ताला खोलने का सौदा तय हुआ।
35 लाख रुपए कपिल कामले को दे चुका था कारोबारी
1 हफ्ते पहले कारोबारी ने रिश्वत की पहली किश्त 35 लाख रुपए सेंट्रल जीएसटी अधिकारी कपिल कामले को दे दिए थे। कारोबारी ने फैक्ट्री की बकाया जीएसटी की राशि भी जमा कर दी थी। इसके बाद कारोबारी ने फैक्ट्री का ताला खोलने का आग्रह किया, लेकिन कपिल कामले ने रिश्वत के 10 लाख रुपए मिलने तक फैक्ट्री का ताला खोलने से इनकार कर दिया।
ये खबर भी पढ़िए..
कारोबारी ने CBI से की शिकायत
कपिल कामले की शिकायत लेकर कारोबारी CBI के पास पहुंचा। इसके बाद सीबीआई ने ट्रैप के लिए योजना बनाई। कारोबारी 7 लाख रुपए लेकर सेंट्रल जीएसटी कार्यालय पहुंचा था। कपिल कामले ने 7 लाख रुपए की रिश्वत ली और अपने 4 इंस्पेक्टरों के साथ पैसे गिनने लगा। इसी दौरान सीबीआई ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।