छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं का सप्लीमेंट्री एग्जाम, जुलाई में एक साथ होंगी दोनों परीक्षाएं,लेट फीस के साथ 20 जून तक भरे जाएंगे फॉर्म

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं का सप्लीमेंट्री एग्जाम, जुलाई में एक साथ होंगी दोनों परीक्षाएं,लेट फीस के साथ 20 जून तक भरे जाएंगे फॉर्म

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में 10वीं 12वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अब से कुछ दिनों पहले ही जारी कर दिया था। 10वीं 12वीं में फेल हुए विद्यार्थियों को बचाने के लिए मंडल ने एक और सुनहरा मौका दिया है। दरअसल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा 2023 का आयोजन जुलाई के आखिरी सप्ताह से करने जा रहा है। वहीं इन  सप्लीमेंट्री परीक्षाओं रिजल्ट अगस्त के लास्ट वीक में आएगा।  



लेट फीस के साथ 20 जून तक भरे जाएंगे फार्म 



10वीं- 12वीं बोर्ड की परीक्षा में जो परीक्षार्थी फेल हुए हैं या उन्हें किसी ना किसी विषय में सप्लीमेंट्री की एलिजिबिलिटी मिली है। ऐसे परीक्षार्थी को पास होने का एक और मौका मिलने वाला है। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले दिनों ही शुरू हुई है। इसके तहत सामान्य फीस के साथ 14 और लेट फीस के साथ 20 जून तक फार्म भरे जाएंगे। 



ये खबर भी पढ़िए.....






इतने छात्रों को मिली सप्लीमेंट्री 



वहीं CGBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं। दसवीं में 75.05 प्रतिशत और बारहवीं में 79.96 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसमें 40665 छात्रों को सप्लीमेंट्री मिली है। इसमें बारहवीं के छात्रों की संख्या ज्यादा हैं। इस कक्षा के 22751 छात्रों को सप्लीमेंट्री आई है। दसवीं में सप्लीमेंट्री की एलिजिबिलिटी वाले छात्रों की संख्या 17914 है। परीक्षा से इससे संबंधित जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर दी गई है। स्टूडेंट्स ज्यादा जानकारी के लिए वहां देख सकते है। 

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Exam in Chhattisgarh CG Board Supplementary Exam 2023 10th-12th Supplementary Exam both exams together in July छत्तीसगढ़ में परीक्षा सीजी बोर्ड पूरक परीक्षा 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम जुलाई में एक साथ दोनों परीक्षाएं