CG विधानसभा चुनाव में इस बार दिव्यांग और बुजुर्ग घर पर ही कर सकेंगे वोटिंग, मोबाइल इलेक्शन पार्टी लेकर जाएगी मशीन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
CG विधानसभा चुनाव में इस बार दिव्यांग और बुजुर्ग घर पर ही कर सकेंगे वोटिंग, मोबाइल इलेक्शन पार्टी लेकर जाएगी मशीन

BILASPUR. छत्तीसगढ़ होने वाले विधानसभा चुनाव की राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग की तैयारी भी चल रही है। इस बीच चुनाव आयोग ने पहली बार दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों के लिए नई व्यवस्था करने जा रही है। ये वोटर घर पर ही मतदान कर सकेंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में मोबाइल इलेक्शन टीम बनाई जाएगी, जो ईवीएम लेकर ऐसे जरूरतमंदों के घर जाएगी, जो पोलिंग बूथ तक नहीं जा सकते हैं। मोबाइल इलेक्शन पार्टी की सुरक्षा के लिए जवान भी रहेंगे। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही है। इसे लेकर बुधवार (2 अगस्त) को बिलासपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने में सहयोग करने की अपील की। गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी पहली बार वोट-फ्रॉम-होम के ऑप्शन की घोषणा की गई थी। 



ये खबर भी पढ़िए...




  • छग में चुनाव लड़ने वाले जिला अध्यक्षों से इस्तीफा लेगी BJP , कोर कमेटी बैठक में हुआ निर्णय, सरगुजा–बस्तर से शुरु होंगी यात्राएं



  • दिव्यांग और बुजुर्गों के मतदान के लिए घर पहुंचेगी EVM



    बिलासपुर में नए कलेक्टर झा ने पदभार संभालने के बाद पहले दिन मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट बनाने और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। कलेक्टर झा ने बताया कि मतदाता सूची रिव्यू का काम दो अगस्त से शुरू हो गया है। इस दौरान फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का वोटर लिस्ट का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है। इस सूची में किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति है 31 अगस्त तक पेश किया जा सकता है। रिव्यू के दौरान विशेष शिविर का आयोजन 12, 13, 19 और 20 अगस्त निर्धारित है। इन दावा-आपत्तियों का निराकरण 22 सितंबर तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। इस दौरान पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, संशोधन और विलोपन के लिए फॉर्म 6, 7, 8 भरवाए जाएंगे।



    ये खबर भी पढ़िए...





    Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Chhattisgarh able to vote at home Divyang and eldersable to vote at home छत्तीसगढ़ घर पर कर सकेंगे वोटिंग छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसी व्यवस्था दिव्यांग और बुजुर्ग घर पर कर सकेंगे वोटिंग