छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश का पीएम मोदी को पत्र, लिखा- ट्रेनें रद्द और बंद होने से यात्रियों को रही दिक्कत, इसे जल्द दूर करें

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश का पीएम मोदी को पत्र, लिखा- ट्रेनें रद्द और बंद होने से यात्रियों को रही दिक्कत, इसे जल्द दूर करें

RAIPUR. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के अनियमित परिचालन से जनता को लगातार परेशानी हो रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रदेश के नागरिकों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि रेलवे द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के कभी भी बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को निरस्त करने की सूचना जारी कर दी जाती है। निरस्त ट्रेनें कब तक निरस्त रहेगी, इसकी भी जानकारी यात्रियों को नहीं दी जाती है। यात्री ट्रेनों की निरस्ती के अलावा ट्रेनों के अत्यधिक विलंब से चलने से भी रेल यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेरे द्वारा पूर्व में रेल मंत्री को भी अनेक अवसरों पर यात्री ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए ध्यान आकर्षित कराया गया, लेकिन उससे स्थिति में कोई सुधार परिलक्षित नहीं हो रहा है।



भूपेश का पीएम मोदी को पत्र



पीएम मोदी को सीएम भूपेश ने पत्र में आगे लिखा कि ट्रेनों के इस तरह असामान्य संचालन से छात्रों, तीर्थयात्रियों, मरीजों, रोजगार के लिए राज्य में आने वाले व्यक्तियों, व्यवसायियों, श्रमिकों और परीक्षार्थियों के अनेक पूर्व निर्धारित कार्य का सम्पादन संभव नहीं हो पा रहा है। राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी धीरे-धीरे इसका प्रभाव दिखने लगा है। लंबी अवधि से ट्रेनों के निरस्त होने और विलम्ब से चलने के कारण राज्यवासियों में आक्रोश है।  



दूरस्थ इलाकों में रहने वालों के लिए सुगम साधन ट्रेन है, इसका परिचालन सही करें



वहीं मुख्‍यमंत्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण छत्तीसगढ़ में ट्रेनों का घनत्व राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है और दूरस्थ अंचलों में रहने वाले लोगों के लिए यात्री ट्रेनें ही आवागमन का एकमात्र सुलभ साधन है। देश के अन्य किसी भी राज्य में यात्री ट्रेनों के संचालन संबंधी इतनी अव्यवस्थायें संभवतः नहीं होगी। स्थिति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आपसे अनुरोध है कि आपके स्तर से रेलवे मंत्रालय को राज्य की यात्री ट्रेनों के पूर्ववत सुचारू परिचालन सुनिश्चित करने के निर्देश देने का कष्ट करें ताकि राज्यवासियों को हो रही समस्याओं का अंत हो और उनके आक्रोश को शांत किया जा सके।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh letter to PM Modi Trains in Chhattisgarh trouble of passengers increased in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में ट्रेने छग में यात्रियों की मुसीबत बढ़ी सीएम भूपेश का पीएम मोदी को पत्र