नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में चुनावी साल बड़े नेताओं का तांता लगना शुरू हो गया है। 25 जून (रविवार) को राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और आचार्य प्रमोद कृष्णन रायपुर पहुंचे। विवेक तन्खा बोले कि देश में बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है। कांग्रेस के रूप में देश में नए युग की शुरुआत होगी। वहीं आचार्य प्रमोद ने कहा कि हिंदुत्व की जो परिभाषा बीजेपी करना चाहती है, वो नहीं है।
सभी जगह रिजल्ट्स अच्छे आएंगे- तन्खा
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि अब तो मध्य प्रदेश में के बारे में भी अच्छी न्यूज आ रही है। वहां भी रिजल्ट्स बहुत अच्छे आएंगे। हमें उम्मीद है कि पूरे देश की पॉलिटिक्स में बड़ा बदलाव आएगा। कांग्रेस के पक्ष में आएगा। कांग्रेस के रूप में एक नए युग की शुरुआत होगी। कमलनाथ जी सबसे सीनियर लीडर हैं, पीसीसी प्रेसिडेंट हैं और मुझे राजनीति में लाने की श्रेय भी मैं उन्हीं को देता हूं। हम मध्य प्रदेश जीत रहे हैं। हम इसलिए जीत रहे हैं कि जो 18 साल की एंटी-इंकम्बेंसी है, वो अब चेहरे पर दिखने लगा है। ये मैं नहीं, मध्य प्रदेश की जनता बोल रही है। बीजेपी के लीडर्स की शक्लें बोल रही हैं। लीडरशिप चेंज कर देते तो ये चिंता की रेखा नहीं आती। शिवराज ने 50 हजार घोषणाएं की हैं, अब लोग ढूंढ रहे हैं कि कौन सी पूरी हुई। आप दिनभर घोषणा करते रहोगे और पैसा है नहीं, तीन-चार लाख करोड़ का लोन लेकर आप स्कीम को आगे बढ़ाना चाहते हो। जनता ने उनके तरीकों को नकार दिया है। मणिपुर हिंसा में 50 दिन बाद बुद्धि आई तो बैठक की गई। मणिपुर जाकर शांति स्थापित करेंगे।
आचार्य कृष्णन ने कहा- भूपेश सरकार का काम जनता को पसंद आ रहा है
आचार्य कृष्णन ने कहा- यदि सरकार की योजनाओं की वास्तविकता जानना हो तो आम आदमी और गांव के आदमी से उसका फीड बैक लिया जाता है तो वह सही माना जाता है। हम रास्ते में पड़े कई गांवों में गए जो रास्ते में पड़े तो पता चला कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जनकल्याण के रास्ते पर चल रही है। मेरे देश का प्रधानमंत्री कहीं सम्मान पाता है तो मुझे नहीं, बल्कि पूरे देश को ख़ुशी होती है। इसको बीजेपी से जोड़ना तथ्यहीन है और मानसिक दिवालियापन का प्रतीक है। मुझे विश्वास है कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी और दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
हिंदुत्व बीजेपी की बपौती नहीं- कृष्णन
आचार्य कृष्णन ने ये भी कहा- हिंदुत्व ना हार्ड होता है, ना सॉफ्ट होता है, हिंदुत्व हिंदुत्व है। क्षमा का नाम हिंदुत्व है, दया का नाम हिंदुत्व है, करुणा का नाम हिंदुत्व है, प्रेम, त्याग, बलिदान का नाम हिंदुत्व है। हिंदुत्व बीजेपी की बपौती नहीं है। मोहन भागवत कहते हैं कि भारत हिंदू राष्ट्र है और बीजेपी कहती है कि हिंदू राष्ट्र बनाना है। तो पहले ये आपस में तय कर लें कि बीजेपी गलत है कि आरएसएस। बीजेपी ने लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। धर्म के नाम पर राजनीतिक सत्ता हासिल करने के लिए अपना हिंदुत्व प्रस्तुत किया है। मुसलमानों को गाली देने का नाम हिंदुत्व नहीं होता है। धर्म के नाम पर विभाजन करने का नाम हिंदुत्व नहीं होता।
'ED और सीबीआई वही काम करती हैं, जो बीजेपी के सपोर्टिंग ऑर्गनाइजेशन, बजरंगदल, विहिप और आरएसएस करते है। सरकार बनना, ना बनना जनता के विवेक पर निर्भर करता है। पुराणो में दो मामाओं का जिक्र है, मामा मारीच और मामा शकुनि, लेकिन कलयुग में एक और मामा है। अब मामाओं का दौर खत्म होने वाला है। बीजेपी ने कहा था कि माओवाद खत्म हो जाएगा, आतंकवाद खत्म हो जाएगा, लेकिन अभी भी हमारे जवानों के शव तिरंगे में लिपट कर आ रहे हैं।'