रायपुर में आदिपुरुष पर डॉ. रमन सिंह की दो टूक- राम जन-जन में बसे हैं, कुछ गलत है तो नहीं होगा समर्थन, CM ने देखी है तो फैसला लें

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
रायपुर में आदिपुरुष पर डॉ. रमन सिंह की दो टूक- राम जन-जन में बसे हैं, कुछ गलत है तो नहीं होगा समर्थन, CM ने देखी है तो फैसला लें

नितिन मिश्रा, RAIPUR. फिल्म आदिपुरुष पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि जन-जन में राम बसे हैं, फिल्म में कुछ गलत है तो समर्थन नहीं करेंगे। सीएम ने अगर फिल्म देखी है, कुछ गलत हो तो वे निर्णय लें। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी कह चुकी हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए आदेश जारी करें।





रमन सिंह ने ये कहा





छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री BJP नेता डॉ. रमन सिंह ने आदिपुरुष फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विरोध और समर्थन की बात नहीं है, यदि रामायण के राम के चरित्र और हनुमान के चरित्र और अन्य चरित्र में जिस प्रकार चर्चा और बातचीत आ रही है। जिस प्रकार के डायलॉग उनसे बुलवाए गए हैं, मुझे नहीं लगता है कि हिंदुस्तान की संस्कृति में इस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल सही है। राम जन-जन में बसे हैं, इसलिए राम के प्रति आदर और सम्मान भाव से सब कुछ होना चाहिए। यदि उसमें कुछ विपरीत है तो उसका समर्थन कोई नहीं करेगा। मैंने फिल्म नहीं देखी है। अगर सरकार ने फिल्म देख ली है, मुख्यमंत्री जी ने देख ली है और ऐसा लगता कि कुछ ठीक नहीं है तो निर्णय लेना चाहिए। 





आज की पीढ़ी आदिपुरुष देखेगी तो गलत प्रभाव पड़ेगा- भूपेश बघेल





सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि भगवान राम को युद्धक राम के रूप में दिखाया जा रहा है। भगवान हनुमान को भी इसी रूप में दिखाया जा रहा है। आदिपुरुष फिल्म के जो संवाद हैं, वे अमर्यादित हैं। फिल्म में शब्दों का चयन अनुचित है। भगवान हनुमान के संवाद बहुत ही निम्न स्तर के हैं। हमने जो रामचरितमानस और रामायण पढ़ी और टीवी पर देखी है, उसके ठीक विपरीत आदिपुरुष फिल्म में दिखाया गया है। आदिपुरुष को आज की पीढ़ी देखेगी तो उस पर गलत प्रभाव पड़ेगा। बजरंगबली के मुंह से वो शब्द बुलवाए जा रहे हैं, जो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के शब्द होते हैं।





आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं







  • आदिपुरुष के खिलाफ दिल्ली HC में अपील, डायलॉग्स- तेल तेरे बाप का, लंका लगा देंगे..तेरी बुआ का बगीचा, लोगों ने बैन की मांग की







केंद्रीय मंत्री का ट्वीट- सीएम भूपेश बघेल बैन के लिए आदेश दें







— Renuukaa Sinngh (@renukasinghbjp) June 17, 2023



Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel on Adipurush छत्तीसगढ़ में आदिपुरुष विवाद आदिपुरुष पर रमन सिंह आदिपुरुष पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल फिल्म आदिपुरुष पर विवाद छत्तीसगढ़ न्यूज Adipurush controversy in Chhattisgarh Raman Singh on Adipurush Controversy over film Adipurush Chhattisgarh News