/sootr/media/post_banners/0d5f1f58a45ea5fb04964965de142685f07fb4fb2de86e4a783ead735f40cc06.jpeg)
RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ठग रोज नए-नए हथकंडे अपना कर लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं। इस बीच ठगी का नया मामला सामने आया है, जिसमें एक रिटायर कर्मचारी से 10 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई है। दरअसल एक युवती ने बुजुर्ग को वीडियो कॉल किया। उसमें रिकॉर्डेड अश्लील वीडियो दिखाने लगी। उसने बुजुर्ग का वीडियो देखते रिकॉर्डिंग कर ली। उसे फिर वायरल करने की धमकी देने लगी। बुजुर्ग से ब्लैकमेलिंग कर ठग लिए। फर्जी आईपीएस बनकर धमकाने लगी। इससे तंग आकर बुजुर्ग ने शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर लिया है।
युवती ने रात में बुजुर्ग को अश्लील वीडियो दिखाया
जानकारी के अनुसार रायपुर के दलदल सिवनी इलाके में 63 साल के बुजुर्ग, जो रिटायर कर्मचारी हैं। पिछले महीने उन्हें एक युवती का फोन आया। उसने इधर-उधर की बातचीत की। इसके बाद युवती ने रात में बुजुर्ग को वीडियो कॉल किया। बुजुर्ग ने जैसे ही कॉल उठाया है, उसमें अश्लील वीडियो चलने लगा। बुजुर्ग ने वीडियो कॉल काट दिया। उसने वीडियो देखते हुए रिकॉर्ड कर लिया। उसे टेंपर कर भेजी और ब्लैकमेलिंग करने लगी। उसने अलग-अलग किश्त में बुजुर्ग से 10 लाख वसूल लिए। बुजुर्ग को दिल्ली के आईपीएस अधिकारी बनकर धमकी देने लगे। पैसा नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी भी देने की बात कही, जिससे बुजुर्ग डर गए थे। उन्होंने तंग आकर परिजनों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की। पुलिस के अनुसार इस तरह की ठगी राजस्थान का गिरोह करता है। रिकॉर्डिंग वीडियो चलाते है, उसे रिकॉर्ड कर लेते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
गरियाबंद में च्वाइस सेंटर खोलने के नाम पर युवक से 3.38 लाख ठगे
वहीं दूसरी ओर गरियाबंद जिले में च्वाइस सेंटर खोलने आईडी देने के नाम पर एक युवक से अज्ञात कॉलर ने 3 लाख 38 हजार रुपए की आनलाइन ठगी की है। युवक ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेरी निवासी ओम साहू ने च्वाइस सेंटर खोलने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके लिए सरकारी वेबसाइट के अलावा लिंक खाता के लिए बैंक ऑफ इंडिया के वेबसाइट में भी आवेदन किया था। आवेदन के बाद अज्ञात नंबर से उसे कॉल आया, जिसमें उसे च्वाइस सेंटर के आईडी दिलाने के संबंध में आवदेन मिलने की जानकारी दी गई। जमा आवदेन में दर्ज पूरी जानकारी भी बताई गई, जिससे ओम साहू उसके झांसे में आ गया। पूरी जानकारी देने के बाद अज्ञात कॉलर ने ओम से पहले 1500 जमा करने कहा। इसके बाद अलग अलग किस्तों में कभी 1500 रुपए कभी 7200 रुपए कभी 12000 रुपए ऐसा कर अलग अलग किस्त में 3 लाख 38 हजार रुपए ऐंठ लिए थे।