बिलासपुर HC का गृह सचिव, DGP को नोटिस, याचिका में कहा- महिलाओं को प्लाटून कमांडर का पात्र मानने से पुरुषों का चयन बाधित

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
बिलासपुर HC का गृह सचिव, DGP को नोटिस, याचिका में कहा- महिलाओं को प्लाटून कमांडर का पात्र मानने से पुरुषों का चयन बाधित

BILASPUR. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पुलिस विभाग में भर्ती और पात्र माने जाने को लेकर डीजीपी समेत अन्य को नोटिस किया है। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में नियमों के विपरीत प्रक्रिया अपनाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते कोर्ट ने गृह सचिव, डीजीपी, सचिव व्यापम को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।



हाई कोर्ट ने इसलिए भेजा नोटिस



प्रदेश में पुलिस विभाग की तरफ से कई पदों पर भर्ती के साथ ही प्लाटून कमांडर के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन में प्लाटून कमांडर के लिए महिलाओं को पात्र नहीं माना गया था। डिपार्टमेंट की तरफ से जारी ऐड में इस बात को बताया भी था, लेकिन बाद में करीब 4000 महिला उम्मीदवारों को प्लाटून कमांडर के लिए पात्र मान लिया।



इसके खिलाफ हाई कोर्ट में दायर की याचिका



इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में सतीश कुमार कश्यप और तीन अन्य ने एक याचिका दायर की। याचिकाकर्ताओं ने हाई कोर्ट में बताया कि पुलिस महानिदेशक ने सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर (विशेष शाखा), प्लाटून कमांडर, सब-इंस्पेक्टर (फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट), सब-इंस्पेक्टर (प्रश्नगत दस्तावेज), सब-इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) और सब-इंस्पेक्टर (रेडियो) और प्लाटून कमांडर के 975 पदों पर भर्ती और नियुक्ति के लिए 2 साल पहले 17 सितंबर 2021 को ऐड निकाला था।



याचिकाकर्ताओं के वकील ने कोर्ट ने बताया कि पुलिस विभाग ने जिन पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया था, उसमें कुल 975 पदों में से 247 पद प्लाटून कमांडर के लिए आरक्षित थे। विज्ञापन में स्पष्ट किया गया था कि महिला उम्मीदवारों को प्लाटून कमांडर के पद पर भर्ती के लिए पात्र नहीं माना जा रहा है। इसके बावजूद बाद में 4 हजार से ज्यादा महिलाओं को इसमें पात्र मान लिया गया, जिससे पात्र पुरुष उम्मीदवार चयन प्रक्रिया से बाधित हो गए। इसके साथ ही एक्स सर्विस मैन के लिए 19 सौ पद स्वीकृत हैं, जबकि कुल पात्र उम्मीदवारों की संख्या ही 450 के करीब है, शेष बचे पदों पर भी सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शामिल करना चाहिए। इस मामले में हाईकोर्ट ने संबंधितों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

 


छत्तीसगढ़ में एसआई भर्ती Notice to Govt DGP of Chhattisgarh HC SI Recruitment in Chhattisgarh Jobs in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज छग में नौकरियां सरकार को नोटिस Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ HC का डीजीपी