मुंगेली की DFO शमा कुरैशी पर पैसे ना देने का आरोप, रेंजर ने कहा- चिकन-किराना मंगाया, एक लाख नहीं दे रहीं, मांगो तो गाली देती हैं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मुंगेली की DFO शमा कुरैशी पर पैसे ना देने का आरोप, रेंजर ने कहा-  चिकन-किराना मंगाया, एक लाख नहीं दे रहीं, मांगो तो गाली देती हैं

RAIPUR. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पदस्थ DFO शमा फारूकी पर एक रेंजर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। रेंजर फेकुराम लास्कर के मुताबिक, महिला अधिकारी ने चिकन, बकरा, किराना मंगाया और अब एक लाख रुपए नहीं दे रही हैं। मांगने पर गाली-गलौज करती हैं, धमकी देती हैं। रेंजर ने ये भी बताया कि डीएफओ के लिए एक महिला को मालिश करने बुलाया था। उसके भी पैसे नहीं दे रही हैं। रेंजर ने इस मामले की शिकायत पुलिस और कलेक्टर से की है।



IFS शमा फारूकी मुंगेली वन मंडल में पदस्थ हैं। इसी रेंज में रेंजर फेकुराम लास्कर भी पोस्टेड है। वन अधिकारी ने मामले की शिकायत करते हुए बताया कि यह सब पिछले 5 महीने से चल रहा है। अफसर ने घर का सामान, बच्चों के लिए खिलौने तक मंगवा लिए। इन सब का पैसा 90 हजार रुपए हुआ है।



मालिश के 12 हजार भी नहीं दिए- रेंजर



रेंजर फेकुराम का आरोप है कि डीएफओ के कहने पर ही मैंने एक महिला चंद्रकुमारी पात्रे को बुलाया था। उसने अफसर की मालिश की। मालिश के 12 हजार रुपए हुए। ये पैसे भी मैंने ही दिए। कुल मिलाकर मैंने 1 लाख 2 हजार रुपए का भुगतान किया। फिर जब मैंने अधिकारी से पैसे मांगे तो मुझे गाली देने लगीं।



धमकी दी- सस्पेंड करवा दूंगी



रेंजर ने बताया कि शमा फारूकी नौकरी से निकलवाने की धमकी देती हैं। कहती हैं कि वन मंत्री और अधिकारी से बोलकर तुम्हें सस्पेंड करवा दूंगी। कुछ दिन में ही रिटायर होने वाले हो, ठीक से रिटायर नहीं होना चाहते क्या। एक रेंजर होकर तुम इतना भी नहीं कर सकते। आरोप है कि डीएफओ ने रेंजर को किसी मामले में फंसा देने की भी धमकी दी है। 



रेंजर फेकुराम कहते हैं कि मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मुझे लगा था पैसे मिल जाएंगे, इसलिए सब सामान लाकर देता रहा। 30 जून को मैं रिटायर हो जाऊंगा, लेकिन डीएफओ ने मुझे प्रताड़ित कर रखा है। मेरे पैसे नहीं दे रहीं। मुझे लकवा मार चुका है.. परेशान हूं, बार-बार निवेदन करने पर भी मुझे गाली देती हैं। मामले पर फेकूराम लास्कर ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर और संबंधित अधिकारियों से भी पत्र लिखकर शिकायत की है। 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज DFO of Chhattisgarh allegations against DFO Shama Qureshi allegations against DFO of Chhattisgarh Ranger who is Shama Qureshi छत्तीसगढ़ की DFO का कारनामा डीएफओ शमा कुरैशी पर आरोप छत्तीसगढ़ रेंजर के डीएफओ पर आरोप कौन हैं शमा कुरैशी