साय पर रमन बोले- बीजेपी में थे तो राष्ट्रीय स्तर पर थे, अब अदने से पद में खुश रहें, टीएस पर कहा- 4 महीने के लिए महाराज को बधाई

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
साय पर रमन बोले- बीजेपी में थे तो राष्ट्रीय स्तर पर थे, अब अदने से पद में खुश रहें, टीएस पर कहा- 4 महीने के लिए महाराज को बधाई

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में 28 जून (बुधवार) की शाम से राजनीति उथल-पुथल देखने को मिल रही है। दिल्ली में टीएस सिंहदेव को प्रदेश के डिप्टी सीएम पद से नवाजा गया। वहीं, 29 जून की सुबह कांग्रेस नेता नंद कुमार साय को औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि जबतक साय बीजेपी में थे तो राष्ट्रीय स्तर में थे। अब उनको अदने से पद में खुशी मिल रही है तो खुश रहें। 



साय पर क्या कहा है रमन सिंह ने? 



गुरुवार (29 जून) को बीजेपी से कांग्रेस में आए कद्दावर आदिवासी नेता नंद कुमार साय को औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जो आदमी केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का राष्ट्रीय अध्यक्ष हुआ करता था। पूरे देश में 130 करोड़ में एक ही पद है। वो दिया जाता था। अब उनको किसी निगम मंडल के अदने से पद में संतुष्टि हो रही है तो मुझे लगता है, उन्हें मुबारक हो, बधाई हो। 




— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 29, 2023



टीएस सिंह देव पर क्या बोले रमन?



टीएस सिंह देव के डिप्टी सीएम की घोषणा होने के बाद ट्विटर पर तंजो के साथ बधाई संदेश आना शुरू हुए। पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट किया- पौने 5 साल तक जिस व्यक्ति को कांग्रेस ने प्रताड़ित कर किनारे कर दिया, जिस व्यक्ति ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उसे केंद्रीय नेतृत्व ने 60 दिन के लिए अधिकार दे दिया। उन्हें चुनाव देखकर उपमुख्यमंत्री पद पर "संविदा नियुक्ति" दे दी गई है। मुझे नहीं लगता कि सरगुजा की और छत्तीसगढ़ की स्वाभिमानी जनता को यह निर्णय पसंद आएगा। 




— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 29, 2023




— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 28, 2023


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Deputy CM TS Singhdev डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव Politics of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ की राजनीति Raman Singh's statement on TS Singhdev and Nandkumar Sai रमन सिंह का टीएस सिंहदेव और नंदकुमार साय पर बयान