छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा खत्म, व्याख्याता फिजिक्स की परीक्षा में 59%  उम्मीदवार गैरहाजिर रहे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा खत्म, व्याख्याता फिजिक्स की परीक्षा में 59%  उम्मीदवार गैरहाजिर रहे

RAIPUR. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल में 12489 पदों के लिए तीन दिन चली परीक्षा अब खत्म हो गई है। छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड की परीक्षा में 82 हजार उम्मीदवार गायब थे। सबसे ज्यादा व्याख्याता फिजिक्स में 59% स्टूडेंट्स नहीं पहुंचे थे। 



12489 पदों के लिए तीन दिन चली परीक्षा



छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की भर्ती परीक्षा में कुल 3 लाख 65 हजार 612 उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे थे। लेकिन परीक्षा देने सिर्फ 2 लाख 83 हजार 24 ही पहुंचे थे। व्याख्याता फिजिक्स के एग्जाम में 59 प्रतिशत उम्मीदवार गायब रहे। 



ये खबर भी पढ़िए....






व्याख्याता बनने के लिए इंटरेस्ट कम



बस्तर और सरगुजा संभाग के सरकारी स्कूलों में व्याख्याता बनने के लिए युवाओं की दिलचस्पी कम रही। 432 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे। व्याख्याता कामर्स, व्याख्याता मैथ्स और व्याख्याता फिजिक्स के लिए 28747 उम्मीदवारों ने आवेदन किया। 11 और 12 जून को एग्जाम में 14441 उम्मीदवार अबसेंट रहे। बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए हो रही भर्ती में सबसे अधिक पद सहायक शिक्षक के 6285 हैं।


छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Professional Exam Board biggest recruitment of Professional Examination Board recruitment exam over Chhattisgarh New छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड व्यावसायिक परीक्षा मंडल की सबसे बड़ी भर्ती सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा खत्म