रायपुर में कारोबारियों के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, रायगढ़-दुर्ग समेत कई जिलों में आईटी टीम के पहुंचने की खबर

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
रायपुर में कारोबारियों के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, रायगढ़-दुर्ग समेत कई जिलों में आईटी टीम के पहुंचने की खबर

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आज यानी 7 जून को आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। आईटी टीम स्टील कारोबारी अजय सिंघल और संजय सिंघल के यहां पहुंची। शंकर नगर स्थित सिंघल बिल्डिंग समेत रायपुर के कई जगहों पर टीम ने दबिश दी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, आईटी की टीम दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ और नया रायपुर भी पहुंची। रायपुर के खम्हारडीह, कबीर नगर, शंकर नगर समेत कई स्थानों पर छापे के दौरान दस्तावेजों की जांच कर रही है। इसके साथ पैसों की लेनदेन की भी जानकारी ली जा रही है। रायपुर के कारोबारियों के अलावा बिल्डर और उनके सीए के यहां भी आई टीम पहुंची। राइस मिल के कारोबार से जुड़े लोगों के यहां भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची।



चुनाव आ रहा है, इसलिए कार्रवाई हो रही है- भूपेश बघेल



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- रायपुर में आज इनकम टैक्स की रेड हुई। इससे पहले भी प्रदेश में लगातार आईटी और ईडी की कार्रवाई होती रही है। चुनाव नजदीक आ रहा है। मैंने पहले ही बोला था कि ईडी के अधिकारी यहां परमानेंट आने लगे हैं। यहां तक कि अपने बच्चों का एडमिशन भी स्कूलों में करा चुके हैं। जब तक लोकसभा चुनाव नहीं हो जाता, ये लोग यहीं रहेंगे। अब आईटी वाले भी आ रहे हैं।



खबर अपडेट हो रही है...


छत्तीसगढ़ में ईडी के बाद आईटी रेड छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स का छापा Bhupesh Sarkar of Chhattisgarh IT raid after ED in Chhattisgarh Income tax Raid In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में रेड छत्तीसगढ़ न्यूज Raid in Chhattisgarh छग की भूपेश सरकार Chhattisgarh News