छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद सहारा के निवेशकों को पैसे मिले, पहली बार 24 के खाते में आई राशि, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update

छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद सहारा के निवेशकों को पैसे मिले, पहली बार 24 के खाते में आई राशि, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

RAIPUR. 15 साल बाद सहारा इंडिया में फंसे पैसे अब निवेशकों को मिलने शुरू हो गए हैं। पहली बार केंद्र सरकार की पहल पर 4 अगस्त से अब तक रायपुर समेत कुछ और जिलों के 24 से ज्यादा लोगों को 10-10 हजार रुपए खाते में वापस मिले हैं। जमा की गई रकम की यह पहली किश्त है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में सहारा इंडिया में 10 हजार से 25 लाख रुपए तक जमा करने के अलावा बड़ी रकम के बांड खरीदने वाले हजारों लोग हैं। बता दें कि प्रदेश के लोगों के लगभग 200 करोड़ और राजधानी के करीब 60 करोड़ रुपए सहारा इंडिया में जमा है। उनके एजेंट रकम लेने के लिए रोज दुकानों, बाजारों और घरों तक पहुंचते थे। लोग 10 रुपए से लेकर 100-200 और कई ऐसे भी थे जो हजारों में रकम जमा करवाते थे।



इन सेंटरों से भी रिफंड पाने के लिए हो रहे आवेदन 



इससे जुड़े अफसरों के मुताबिक निवेशकों को आवेदन करना जरूरी है, क्योंकि ऑनलाइन आवेदन किए बिना खाते में रकम वापस नहीं होगी।ऑनलाइन आवेदन करने या दस्तावेजों को अपलोड करने में किसी भी तरह की दिक्कत हो तो लोग च्वाइस सेंटरों या लोक सेवा केंद्रों में भी जा सकते हैं। इन सेंटरों से भी रिफंड पाने के लिए आवेदन हो रहे हैं।



इन वेबसाइट पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन




  • इसके बाद https://mocrefund.crcs.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा।

  • होमपेज खुलने पर इन्वेस्टर जमाकर्ता पंजीकरण ऑप्शन नजर आएगा।

  • इस पेज पर आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा।

  • नीचे दिए गए कैप्चर कोड को भरें। इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा।

  • फिर बैंक का नाम और जन्मतिथि दिखेगी, यहां डिपॉजिट सर्टिफिकेट फॉर्म भरें।

  • फिर क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म भरना होगा, जमा संबंधित सभी जानकारी देनी होगी।

  • अपलोड होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन मैसेज आएगा।

     


  • Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Sahara India सहारा इंडिया money stuck in Sahara found refund process started सहारा में फंसा पैसा मिला पैसे वापसी की प्रक्रिया शुरू