छत्तीसगढ़ में स्कूलों की छुट्टी खत्म, आज से बच्चों के शोरगुल और घंटियां सुनाई देगी, 4318 नई बालवाड़ियां खोली गई

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में स्कूलों की छुट्टी खत्म, आज से बच्चों के शोरगुल और घंटियां सुनाई देगी, 4318 नई बालवाड़ियां खोली गई

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों की गर्मी छुट्टी खत्म हो गई है। आज 26 जून से नए सत्र की शुरुआत के साथ स्कूल खुल जाएंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से तैयारी पूरी हो गई है। बता दें, पहले स्कूल 16 जून को खुलने थे। लेकिन गर्मी की वजह से 16 जून की जगह 26 जून से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया था। प्रदेश में इस साल 4318 नई बालवाड़ियां खोली गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के जेएन पाण्डेय स्कूल में प्रवेशोत्सव के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।



प्रदेश में 4318 नई बालवाड़ियां खोली गई



दरअसल राज्य में इस साल 26 जून को स्कूलों में कक्षाएं लगनी शुरू होगी। छत्तीसगढ़ में इस साल (2023) में 4318 बालवाड़ियां और खोली जा रही है, अब इनकी कुल संख्या 9491 हो जाएगी।पिछले साल (2022) 5173 बालवाड़ियां शुरू की गई थी। सीएम भूपेश बघेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाकर छोटे-छोटे स्टूडेंट्स का स्वागत किया जाए। मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों और आमजनों से कहा है कि स्कूल एंट्रेंस के दिन अपने नजदीक के विद्यालय में जाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाएं और समय-समय में स्कूल जाकर शिक्षकों के साथ शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को सुधारने में लगातार सहयोग भी करें।



ये खबर भी पढ़िए....






प्रवेश उत्सव में शामिल होंगे भूपेश बघेल



वहीं बघेल मे कहा कि स्कूल खुलते ही बच्चों को फ्री बुक और यूनिफॉर्म दी जाएंगी। साथ ही 9वीं में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को सायकल देने की व्यवस्था की गई है। नए शिक्षा सत्र शुरु होने के साथ ही हमें शिक्षा की गुणवत्ता शिक्षा के प्रति जन-जन का लगाव बढ़ाने का अवसर मिल रहा है। प्रदेश में उत्कृष्ट शिक्षा का वातावरण तैयार करने के लिए सभी व्यवस्थाएं स्कूल खुलने के पहले दिन से ही सुनिश्चित हों। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत अंग्रेजी माध्यम के 377 और हिन्दी माध्यम के 350 स्कूल शुरू किए गए हैं। बता दें, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत 29 हजार 284 स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए लगभग 2 हजार करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Schools in Chhattisgarh school holidays in Chhattisgarh end schools open in Chhattisgarh today 4318 new kindergartens opened छत्तीसगढ़ में स्कूल छत्तीसगढ़ में स्कूलों की छुट्टी खत्म छत्तीसगढ़ में आज खुलेंगे स्कूल 4318 नई बालवाड़ियां खोली गई