नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीश गांधी की गिरफ्तारी की मांग लेकर बीजेपी नेता थाने पहुंचे। बीजेपी ने इदरीश गांधी की पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट की शिकायत की है। इदरीश ने ट्वीट किया था- रमन राज ने महिलाओं की किडनी चोरी हुई।
इदरीश गांधी का ट्वीट
दरअसल उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीश गांधी ने बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा कि घोटालों का वो समय छत्तीसगढ़ी भूले नहीं हैं। जब इलाज के बहाने महिलाओं की किडनी निकाल ली गई। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के नाम पर हो रही थी अंगों की तस्करी। जनता के किडनी बेचकर अपनी जेबें भरता था रमन। इस ट्वीट के बाद बीजेपी नेता शिकायत लेकर सिविल लाइन थाना पहुंच गए। थाने में ज्ञापन सौंप कर पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ की गई टिप्पणी पर गिरफ्तारी की मांग की है।
यह लिखा है शिकायत में
बीजेपी नेताओं ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उर्दू अकादमी के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता इदरीश गांधी द्वारा लगातार आपत्तिजनक पोस्ट ट्विटर पर डाली जाती है, ताकि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके परिवार की छवि खराब हो सके। बीजेपी नेताओं ने इदरीश गांधी के खिलाफ धारा 2011 और 504 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि लंबे समय से गांधी द्वारा इस प्रकार के आपत्तिजनक ट्वीट किए जा रहे हैं। ये उनके ट्विटर हैंडल पर देखे जा सकते हैं।
बीजेपी को जमकर आड़े हाथ लेते हैं इदरीश
देश में जिस पार्टी कि सरकार ही झूठ के दम पर चल रही हो,
भाजपा IT Cell करोड़ो रुपए हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी का छवि खराब करने में खर्च किया है,
ये झूठे लोग मुझे झूठा बोल रहे है, छत्तीसगढ़ भाजपा में खौफ का माहौल चल रहा है????#Chhattisgarh #BhupeshBaghel #Congress pic.twitter.com/6Zti7yhXfh
— Idris Gandhi (@IdrisGandhi) June 11, 2023
बीजेपी की शिकायत पर इदरीश गांधी ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी सत्य से डरती है। बीजेपी छत्तीसगढ़ आईडी ब्लॉक करती है और रमन सिंह जी से सवाल करो तो पुलिस में शिकायत करते हैं। यही बीजेपी आईटी सेल हमारे नेता श्री @bhupeshbaghel जी के लिए दिन भर झूठा आरोप और छत्तीसगढ़ में फेक न्यूज़ फैलाकर धार्मिक उन्माद बढ़ाने की कोशिश करता हैं। आपकी शिकायत से हम डरने वाले नहीं हैं। हम चुप नहीं बैठेंगे,जवाब देंगे।
आपके शिकायत से हम डरने वाले नहीं है,
हम चुप नहीं बैठेंगे,हम जवाब देंगे
जय हिंद???????? जय छत्तीसगढ़ ????#Chhattisgarh #BhupeshBaghel #Congress #RamanSingh
— Idris Gandhi (@IdrisGandhi) June 11, 2023