छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी अध्यक्ष इदरीश गांधी ने कहा- रमन राज में महिलाओं की किडनी चोरी हुई, गिरफ्तारी की मांग करने BJP थाने पहुंची

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी अध्यक्ष इदरीश गांधी ने कहा- रमन राज में महिलाओं की किडनी चोरी हुई, गिरफ्तारी की मांग करने BJP थाने पहुंची

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीश गांधी की गिरफ्तारी की मांग लेकर बीजेपी नेता थाने पहुंचे। बीजेपी ने इदरीश गांधी की पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट की शिकायत की है। इदरीश ने ट्वीट किया था- रमन राज ने महिलाओं की किडनी चोरी हुई। 



इदरीश गांधी का ट्वीट  



दरअसल उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीश गांधी ने बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा कि घोटालों का वो समय छत्तीसगढ़ी भूले नहीं हैं। जब इलाज के बहाने महिलाओं की किडनी निकाल ली गई। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के नाम पर हो रही थी अंगों की तस्करी। जनता के किडनी बेचकर अपनी जेबें भरता था रमन। इस ट्वीट के बाद बीजेपी नेता शिकायत लेकर सिविल लाइन थाना पहुंच गए। थाने में ज्ञापन सौंप कर पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ की गई टिप्पणी पर गिरफ्तारी की मांग की है। 



publive-image



यह लिखा है शिकायत में 



बीजेपी नेताओं ने सिविल लाइन थाने  में शिकायत दर्ज करवाई है कि उर्दू अकादमी के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता इदरीश गांधी द्वारा लगातार आपत्तिजनक पोस्ट ट्विटर पर डाली जाती है, ताकि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके परिवार की छवि खराब हो सके। बीजेपी नेताओं ने इदरीश गांधी के खिलाफ धारा 2011 और 504 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि लंबे समय से गांधी द्वारा इस प्रकार के आपत्तिजनक ट्वीट किए जा रहे हैं। ये उनके ट्विटर हैंडल पर देखे जा सकते हैं। 



बीजेपी को जमकर आड़े हाथ लेते हैं इदरीश




— Idris Gandhi (@IdrisGandhi) June 11, 2023



बीजेपी की शिकायत पर इदरीश गांधी ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी सत्य से डरती है। बीजेपी छत्तीसगढ़ आईडी ब्लॉक करती है और रमन सिंह जी से सवाल करो तो पुलिस में शिकायत करते हैं। यही बीजेपी आईटी सेल हमारे नेता श्री @bhupeshbaghel जी के लिए दिन भर  झूठा आरोप और छत्तीसगढ़ में फेक न्यूज़ फैलाकर धार्मिक उन्माद बढ़ाने की कोशिश करता हैं। आपकी शिकायत से हम डरने वाले नहीं हैं। हम चुप नहीं बैठेंगे,जवाब देंगे।




— Idris Gandhi (@IdrisGandhi) June 11, 2023


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ में विवाद Controversy in Chhattisgarh allegations of kidney theft during Raman Singh Govt Urdu Academy Idris accuses Raman Singh BJP attacks Congress रमन सिंह के दौर में किडनी चोरी का आरोप उर्दू अकादमी के इदरीश का रमन सिंह पर आरोप बीजेपी का कांग्रेस पर हमला