दुर्ग बाइपास में CG 07 पासिंग गाड़ियां टोल फ्री, नॉन कमर्शियल वाहनों को लेन 1 और 8 पर रहेगी छूट

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
दुर्ग बाइपास में CG 07 पासिंग गाड़ियां टोल फ्री, नॉन कमर्शियल वाहनों को लेन 1 और 8 पर रहेगी छूट

BHILAI. दुर्ग जिले में रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। राजनांदगांव और राजनांदगांव से दुर्ग जाने-आने वालों के लिए अब नेशनल हाईवे पर बने अंजोरा टोल प्लाजा में CG 07 पासिंग गाड़ियों (नॉन कमर्शियल) को टोल फ्री कर दिया गया है। दरअसल लंबे समय की मांग अब पूरी हो गई है। कांग्रेस ने इसी मुद्दे पर प्रदर्शन किया था। इसके बाद लगातार बैठकों का दौर जारी था।



दुर्ग बाइपास में CG 07 पासिंग गाड़ियां टोल फ्री



आखिरकार टोल प्लाजा मैनेजमेंट दुर्ग शिवनाथ एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि CG-07 कार को आरक्षित लेन 01 और 08 से निःशुल्क आवागमन के लिए गुजरना होगा। CG 07 पासिंग गाड़ी जो नॉन कमर्शियल है, उन्हें निर्धारित लेन से फ्री में आवागमन करने की अनुमति होगी। इसके अलावा किसी लेन में जाने से टोल टैक्स फास्टटैग से काटा जाएगा। टोल प्लाजा में सूचना भी चस्पा कर दिया गया।



पढ़ें कंपनी का आदेश



दुर्ग से राजनांदगांव जाने वाले निजी वाहन (नॉन कमर्शियल) CG-07 कार नि:शुल्क आवागमन के लिए केवल लेन 08 का इस्तेमाल करें।

राजनांदगांव से दुर्ग जाने वाली निजी वाहन (नॉन कमर्शियल) CG-07 कार निःशुल्क आवागमन के लिए केवल लेन 01 का उपयोग करें।

टोल प्लाजा प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि निर्धारित लेन के अलावा किसी भी अन्य लेन का उपयोग करने पर नियम अनुसार टोल टैक्स फास्टटैग से काटा जाएगा।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh toll plaza management toll plaza management order CG 07 passing vehicles toll free in Durg bypass छत्तीसगढ़ टोल प्लाजा प्रबंधन टोल प्लाजा प्रबंधन का आदेश दुर्ग बाइपास में CG 07 पासिंग गाड़ियां टोल फ्री