छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की मेंस परीक्षा आज से शुरु, छत्तीसगढ़ में 5 सेंटर्स पर 3095 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की मेंस परीक्षा आज से शुरु, छत्तीसगढ़ में 5 सेंटर्स पर 3095 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षाएं आज (15 जून)से शुरु हो रही हैं। पूरे प्रदेश में इसके लिए पांच शहरों में सेंटर बनाए गए हैं। इसमें कुल 3095 परीक्षार्थियों की उपस्थिति होनी है। यह परीक्षाएं आज से शुरु होकर रविवार (18 जून) तक चलेंगी।




— TheSootr (@TheSootr) June 15, 2023



ये हैं पांच शहर, जहां हैं केंद्र



राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रायपुर, दुर्ग, भिलाई, जगदलपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राज्य लोक सेवा आयोग 210 पदों के लिए यह परीक्षा ले रही है। एक पद पर तीन के मानक अनुपात में सफल परीक्षार्थियों को मेरिट आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।



publive-image



ये खबर भी पढ़िए...






पिछली भर्ती में उठा था विवाद



राज्य लोक सेवा आयोग की पिछली भर्ती में चयनित प्रारंभिक बीस नामों की सूची में जमकर हंगामा हुआ था। बीजेपी और अनुषांगिक संगठनों ने लगातार उस भर्ती परिणामों को लेकर मोर्चा खोला हुआ है। हालांकि इस विरोध का कोई विशेष असर सरकार पर नहीं हुआ। सीएम भूपेश ने यह जरुर कहा कि आरोप लगाने से कुछ नहीं होता यदि आरोप में सच है तो प्रमाण पेश करिए। इधर, बीजेपी ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh State Public Service Commission CGPSC Exam Start CGPSC Mains Exam छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग सीजीपीएससी परीक्षा शुरू सीजीपीएससी मेंस परीक्षा