संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में चड्डी बनियान गैंग द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में चड्डी बनियान गैंग ने पुलिस सुरक्षा में सेंध लगाते हुए बायपास पर प्रेरणा सदन और फाइलिंग सिटी में गार्ड को बंधक बनाकर नकबजनी की घटना को अंजाम दिया है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच करने की बात कर रही है। गैंग में दस से 12 लोग शामिल है, इन्होंने घटना वाली जगह पर गार्ड को पीटा भी था हथियारों की नोक पर धमकाया भी। हालांकि, अभी तक चोरी कितनी की हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है।
गार्ड ने बताया चोरी करने वाले कोडवर्ड में बात कर रहे थे
प्रेरणा सदन फाउंडेशन के गार्ड ने गुरुवार रात चड्डी-बनियान गैंग द्वारा की गई वारदात के बारे में पूरे घटनाक्रम का सिलसिलेवार ब्योरा दिया है। गार्ड दिनेश प्रजापत को डकैत गैंग ने करीब आधे घंटे तक बंधक बनाकर रखा था। गार्ड के अनुसार डकैतों की बोली बिल्कुल अलग थी। ऐसा लग रहा था कि वे कोड वर्ड में बात कर रहे हैं। बदमाश सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हुए हैं। बदमाशों ने फाउंडेशन और हाई लिंक सिटी सहित कई इलाकों में वारदात को अंजाम दिया। शुरुआत में पुलिस इस तरह की वारदात से इनकार करती रही लेकिन इलाके के सीसीटीवी में चड्डी-बनियान गैंग का मूवमेंट मिलने के बाद पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया।
जान से मारने की धमकी भी दी थी
प्रजापत ने बताया, मैं कुर्सी पर बैठा था। तभी अचानक से चड्डी-बनियान पहने और मुंह पर गमछा लपेटे हुए दस से ज्यादा डकैत एक के बाद एक अंदर आ गए। डकैत गार्डन की तरफ की दीवार फांद कर गेट से अंदर आए थे। उन्होंने अचानक आकर मुझे पकड़ लिया। मेरे हाथ से मोबाइल छुड़ा लिया और चेहरे पर कपड़ा डाल दिया। इसके बाद एक डकैत मुझे डंडे से मारने लगा और जान से मार देने की धमकी दी। एक डकैत अचानक हिंदी में अपने साथियों से बोला कि इसे मार देते हैं। तब दूसरे ने कहा नहीं यह सब बताएगा। इसके बाद मुझसे पूछा कि कैश कहां रखा रहता है।
खेत के रास्ते ही भागा गैंग, मोबाइल रास्ते में फैंका
पुलिस के मुताबिक डकैत खेत के रास्ते ही भागे हैं। उन्होंने गार्ड से छीना हुआ मोबाइल रास्ते में स्विच ऑफ कर फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में मोबाइल की लोकेशन निकाली। जो दो किलोमीटर के एरिया में ही मिली। बताया जा रहा है कि इस गैंग ने बेटमा टोल के पहले भी वारदात की है। रात के अंधेरे में तेज बारिश के चलते चड्डी-बनियान गैंग की भनक किसी को नहीं लगी।
हाई लिंक सिटी में कई घरों के दरवाजे टटोले
चड्डी-बनियान गैंग ने हाई लिंक सिटी में भरत बैरागी के घर भी वारदात को अंजाम दिया। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में गैंग के फुटेज मिले हैं। इसमें वह लोगों के घरों के लॉक और दरवाजे टटोलते दिख रहे हैं। गैंग ने सिर्फ उन घरों को निशाना बनाने का प्रयास किया जिनमें ताले लगे थे। पुलिस यहां के फुटेज भी अपने साथ ले गई है।