मध्यप्रदेश के आधे जिलों में बारिश की संभावना, बड़वानी में नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर, भोपाल में बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के आधे जिलों में बारिश की संभावना, बड़वानी में नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर, भोपाल में बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ा

BHOPAL. मॉनसूनी बारिश से अगले 24 घंटे में आधे मध्यप्रदेश के तरबतर होने की संभावना है। वहीं बैतूल, उज्जैन, देवास और छिंदवाड़ा में बिजली की गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के 29 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है। इधर, नर्मदा नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर है। बड़वानी के राजघाट में नर्मदा का जलस्तर 125 मीटर तक पहुंच गया है। इसकी वजह कछार क्षेत्र में हो रही बारिश और ऊपरी बांधों की अरबाइन से पानी छोड़े जाने से नर्मदा वाटर लेवल बढ़ रहा है।



publive-image



वेस्ट एमपी में तेज बारिश का अनुमान



मौसम विभाग के मुताबिक सेंट्रल यूपी के दक्षिण पार्ट में साइक्लोनिक सकुर्लेशन बना है। एक ट्रफ लाइन वेस्ट एमपी से गुजर रही है। इससे बारिश की एक्टिविटी है। कई जिलों में भारी बारिश भी हो रही है। अगले दो दिन पश्चिमी मध्यप्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद सिस्टम पूर्वी मध्यप्रदेश की ओर शिफ्ट होगा। इससे वहां भी तेज बारिश होगी।



इसलिए बढ़ा नर्मदा का जलस्तर



शनिवार (15 जुलाई) सुबह बड़वानी के राजघाट में नर्मदा का जलस्तर 125 मीटर तक पहुंच गया। यह खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर है। नए घाट तक पानी आने लगा है। तटीय गांव में बाढ़ का खतरा है। कछार क्षेत्र में हो रही बारिश और ऊपरी बांधों की टरबाइन से पानी छोड़े जाने से नर्मदा के जलस्तर में लगातार बढ़त हो रही है।



बड़े तालाब का लेवल आधा फीट बढ़ा



भोपाल में भी बड़े तालाब का लेवल आधा फीट बढ़ गया है। यह कैचमेंट एरिया में पिछले 48 घंटे में अच्छी बारिश के चलते हुआ। बड़े तालाब को भरने वाली कोलांस नदी में 4 फीट से ज्यादा पानी आ गया। पिछले 5 दिन में केरवा, कलियासोत और कोलार डैम के लेवल में भी इजाफा हुआ है।



भोपाल का युवक सीहोर में बहा



जानकारी के मुताबिक भोपाल का युवक सीहोर जिले के अमरगढ़ झरने में बह गया। वह दोस्तों के साथ वहां पिकनिक मनाने गया था। प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी है, लेकिन लगातार बारिश के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। घटना शुक्रवार (14 जुलाई) दोपहर की है। भोपाल की मिनाल रेसीडेंसी में रहने वाला आकाश जायसवाल (28) अपने दोस्त अंकित जायसवाल, हर्ष राय, आदित्य भदौरिया, सीमा सुमन, डोमनिक टोपो के साथ कार से वहां गए थे। ये सभी झरने में नहा रहे थे, तभी पैर फिसलने से आकाश गहरे पानी में चला गया। जब वह नजर नहीं आया तो दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी।



सागर में अच्छी बारिश



मध्यप्रदेश के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में सागर में 5.59 इंच पानी गिरा। सिवनी में 3.20, नर्मदापुरम में 2.12, सीधी में 2.03, इंदौर में 1.51, रीवा में 1.34, खंडवा में 1.29 इंच बारिश हुई।



MP में औसत से 13% ज्यादा बारिश



IMD भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार, 1 जून से अब तक 13% बारिश ज्यादा हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 7% अधिक और पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 19% अधिक बारिश हो चुकी है। आने वाले दिनों में सिस्टम एक्टिव रहेंगे। इससे बारिश का आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा।



सबसे ज्यादा बारिश सिवनी में हुई

सबसे ज्यादा बारिश वाले पांच जिले सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर और इंदौर है। वहीं, सबसे कम बारिश वाले पांच जिले रीवा, सतना, टीकमगढ़, सिंगरौली और खंडवा है। सर्वाधिक बारिश सिवनी में 20 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि सबसे कम बारिश 5.7 इंच खरगोन में हुई है।


Bhopal News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज भोपाल समाचार Chances of rain in half the districts of Madhya Pradesh Narmada river above danger in Barwani water level of Bhopal lake increased मप्र के आधे जिलों में बारिश के आसार बड़वानी में नर्मदा नदी खतरे से ऊपर भोपाल ताल का जलस्तर बढ़ा