छत्तीसगढ़ से गुजरने वालीं ये 22 ट्रेनें दूसरे रूट से चलेंगी, तीसरी लाइन में ब्लॉक की वजह से 2 से 8 सितंबर तक ट्रेनें होंगी प्रभावित

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ से गुजरने वालीं ये 22 ट्रेनें दूसरे रूट से चलेंगी, तीसरी लाइन में ब्लॉक की वजह से 2 से 8 सितंबर तक ट्रेनें होंगी प्रभावित

BILASPUR. छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द होने के बीच 22 ट्रेनें अब दूसरे रूट से चलेंगी। दरअसल, शहडोल सेक्शन में तीसरी लाइन के लिए ब्लॉक लेने की वजह से दो से आठ सितंबर तक 22 से ज्यादा ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। एक से सात सितंबर तक बरौनी से आने वाली बरौनी-गोंदिया (15231) ट्रेन परिवर्तित मार्ग कटनी -जबलपुर -नैनपुर होकर गोंदिया पहुंचेगी। इसी तरह दो से आठ सितंबर तक गोंदिया से रवाना होकर गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (15232) परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी। वहीं, शहडोल-नागपुर के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 अगस्त से पहली बार नागपुर और शहडोल के बीच नागपुर-शहडोल-नागपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है।





कौन सी ट्रेनें हो रहीं हैं रद्द?





रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल-रूपोंद सेक्शन में बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकरण करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग करना है। इसलिए बिलासपुर, शहडोल, कटनी, भोपाल चिरिमिरी, रीवा, चंदिया रोड की ट्रेनों के साथ ही शालीमार-भुज बिलासपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द की जा रही है।





एक हफ्ते तक रद्द रहेगी दुर्ग-ऊधमपुर और बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 





इसी तरह छह और सात सितंबर को दुर्ग-ऊधमपुर और बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस लगातार एक हफ्ते तक रद्द रहेगी। गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को बालाघाट, जबलपुर रूट में चलाने का फैसला लिया गया है। रायपुर, बिलासपुर होकर चलने वाली हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब तीन अक्टूबर तक चलेगी। पहले इस ट्रेन को 29 अगस्त तक चलाने के लिए कहा गया था। लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ा दी गई है।



trains canceled in Chhattisgarh Route of trains will change in Chhattisgarh Route of 22 trains will change in Chhattisgarh Route of trains will change in September छत्तीसगढ़ में ट्रेनों का बदलेगा रूट छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द छत्तीसगढ़ में 22 ट्रेनों का रूट बदलेगा सितंबर में ट्रेनों का रूट बदलेगा