अमेजॉन की ID हैक कर यूके-कनाडा नागरिकों से ठगी, एनीडेस्क एप इंस्टॉल कराकर पैसा ट्रांसफर लेते थे, 3 साल से चला रहे थे कॉल सेंटर

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
अमेजॉन की ID हैक कर यूके-कनाडा नागरिकों से ठगी, एनीडेस्क एप इंस्टॉल कराकर पैसा ट्रांसफर लेते थे, 3 साल से चला रहे थे कॉल सेंटर

JODHPUR. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के शास्त्री नगर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने के गिरोह दबोच लिया है। आरोपी लोगों को गिफ्ट कार्ड खोलने का झांसा देकर उनके बैंक खाते से रुपए साफ कर देते थे। इसके लिए ठगों ने जोधपुर में ही कॉल सेंटर बना रखा था। यहां से विदेशी लोगों को अपना शिकार बनाते थे। शास्त्री नगर थाना अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया आरोपियों ने पिछले 3 साल से साइबर पार्क सरदारपुरा में चौथी मंजिल पर कॉल सेंटर बनाकर रखा था। इस कॉल सेंटर में आठ लोग काम करते थे। सभी के पास अलग-अलग कंप्यूटर था और इसी कंप्यूटर से कॉल को ट्रांसलेट करके ठगी का शिकार विदेशी लोगों को बनाते थे।



अमेजॉन की आईडी हैक कर कस्टमर की जानकारी लेकर कॉल करते थे



गिरोह के लोग ठगी का शिकार यूके और कनाडा के लोगों को बनाते थे। इसके लिए अमेजॉन की आईडी को हैक करते थे। इससे अमेजॉन कस्टमर की जानकारी लेकर उनको कॉल करते थे और गिफ्ट कार्ड खोलने का झांसा देते थे। गैंग के लोग इतने शातिर थे कि पीड़ित को ये एहसास ही नहीं होने देते थे कि वे फर्जी कॉल सेंटर से बात कर रहे हैं।



ये भी पढ़ें...






एनीडेस्क एप इंस्टॉल कराकर उड़ा देते थे पैसे



फर्जी कॉल सेंटर से ठग हूबहू उसी अंदाज में बात करते थे जैसे किसी कंपनी का प्रतिनिधि करता है। जब पीड़ित पूरी तरह से इनके झांसे में आ जाता है तो उन्हें एनीडेस्क एप इंस्टॉल करने की सलाह देते हैं फ्री। जैसे एनीडेस्क एप इंस्टॉल करता तो तुरंत उसके खाते से पैसे ट्रांसफर कर लेते थे। यह पैसे सीधे इन आरोपियों के पास नहीं आ कर गैंग के मुख्य सरगना के पास आते थे। यहां से इन सभी को आपस में बांटकर पैसे दे दिए जाते थे।



मुख्य सरगना देर रात ऑफिस आता था



गैंग का मुख्य सरगना इतना शातिर था कि वह दिन में ऑफिस में नहीं आता था। रात के 11:30 से 2:00 के बीच में वह ऑफिस में पहुंचता था। उसी के बताए निर्देश के अनुसार ही सभी लोग काम करते थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 22 हेडफोन, एक लैपटॉप चार्जर, 3 राउटर, केबल टीवी, नेट कनेक्टर, 30 माउस और 25 की-बोर्ड भी जब्त किए हैं। इनके खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।



आरोपी गुजरात, नागालैंड, महाराष्ट्र और उत्तराखंड के



मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी निकम मिलन (29) पुत्र विनोद राव निवासी 13/1 चंद्रप्रकाश सोसायटी ब्रह्मपुरी, अहमदाबाद, इनाका वी सुमी (26) पुत्र विस्टो नागा निवासी दीमापुर नागालैंड, हर्ड अश्विन उपाध्याय (27) पुत्र अस्विल उपाध्याय, निवासी कुंभनाथ सोसाइटी घोड़ासर रोड मणिनगर अहमदाबाद, आस्टिन माइकल नाडार (36) पुत्र माइकल एंथनी निवासी हेरोली पुलिस थाना रब्बाले नई मुंबई, केहुतो बरनावास येपथोमी (22) पुत्र विटोसी, निवासी गांव जुटोवी जिला दीमापुर नागालैंड, टोपेलो एयमी (24) पुत्र अकाई एयमी, निवासी गुनेपोटो, नागालैंड, बेदाग वापांग उर्फ इमचन (26) पुत्र व्हेटमजन निवासी दीमापुर नागालैंड, विजय (29) पुत्र मदन राम राजपूत निवासी किशनपुर हल्द्वानी जिला नैनीताल उतराखंड को गिरफ्तार कर लिया। इनसे ठगी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।



मुख्य आरोपी की तलाश जारी



पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही मुख्य आरोपी फरार हो गया। पुलिस अब मुख्य सरगना पार्थ भट्ट (30) पुत्र जयेश भाई निवासी मणिनगर अहमदाबाद की पुलिस तलाश कर रही है। शेष गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार्र 1 जुलाई को सरदारपुरा थाना अधिकारी सोमकरण के नेतृत्व में कोर्ट में पेश किया गया।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Jodhpur News Accused of online fraud arrested in Jodhpur people of UK Canada cheated call center in Jodhpur जोधपुर में ऑनलाइन ठगी के आरोपी दबोचे यूके कनाडा के लोगों को ठगा जोधपुर में कॉल सेंटर जोधपुर समाचार