इंदौर में बोले केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स- बिना नियम और कानून के ऑनलाइन बिक रही हैं दवाइयां, बंद नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में बोले केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स- बिना नियम और कानून के ऑनलाइन बिक रही हैं दवाइयां, बंद नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे

संजय गुप्ता, INDORE. ऑनलाइन एप के माध्यम से दवाईयां बेची जा रही है। इसके लिए अभी तक कोई नियम, कानून नहीं है। यह बंद नहीं हुआ तो हम आंदोलन शुरू करेंगे। यह बात इंदौर में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स के पदाधिकारियों ने कही और केंद्र सरकार को चेतावनी दी। यहां हो रही दो दिवसीय आम सभा, देश की दवा नीतियों और केमिस्ट वर्ग पर उनके प्रभाव पर चर्चा भी की जाएगी।

यह बोली संस्था

कई वेबसाइट ऑनलाइन डॉक्टर्स भी उपलब्ध करवा रही हैं। केंद्र सरकार ने इनकी जांच और निगरानी के लिए कोई सिस्टम नहीं बनाया है। हमने केंद्र सरकार से मांग की है कि यदि दवाओं की ऑनलाइन बिक्री और डॉक्टर्स का ऑनलाइन कंसल्टेशन बंद नहीं हुआ तो जल्द ही देश के 12 लाख 50 हजार से अधिक केमिस्ट और ड्रगिस्ट आंदोलन शुरू करेंगे। इसी की रूपरेखा बनाने के लिए हम देशभर से इंदौर में जुटे हैं। यह बात ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) के अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे और महासचिव राजीव सिंघल ने कही। उन्होंने कहा कि हमने सरकार को इस विषय में पूरी जानकारी और कई सलाह भी भेज दी है यदि सरकार इस मसले पर मनमानी करेगी तो हमें जल्द ही बड़े आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

हद तो यह कि नशे में उपयोग होने वाली दवाएं भी मिल रहीं ऑनलाइन

शिंदे और सिंघल ने कहा कि कुछ दवाओं का उपयोग नशे के रूप में भी किया जाता है। ऑनलाइन वेबसाइट्स के माध्यम से इस तरह की दवाएं भी आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। इन दवाओं को मेडिकल स्टोर से नहीं खरीदा जा सकता। इससे अपराध बढ़ रहे हैं और लोगों को नुकसान हो रहा है।

बिना रजिस्ट्रेशन के डॉक्टर्स का ऑनलाइन कंसल्टेशन नहीं होना चाहिए

शिंदे और सिंघल ने कहा कि कई वेबसाइट्स ने इन दिनों डॉक्टर्स का ऑनलाइन कंसल्टेशन शुरू किया है। इसमें सामने वाला डॉक्टर है भी या नहीं है यह कैसे पता चलेगा। कोई भी सफेद कोट पहनकर दवा लिख देता है और वह दवा उसी वेबसाइट से ऑनलाइन बुलाई जा सकती है। डॉक्टर भी वही दवा लिखता है जो वेबसाइट बेचने के लिए उन्हें कहती है। इसके लिए सरकार को आधार नंबर से लिंक करके ई-रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, वरना फर्जी डॉक्टर बनकर लोग मरीजों का इलाज करते रहेंगे।

नेशनल फार्मेसी कमीशन के प्रस्तावित गठन का भी विरोध

एआईओसीडी नेशनल फार्मेसी कमीशन के गठन पर अपनी आपत्ति दर्ज करेगा। एआईओसीडी की राय है कि यह नेशनल फार्मेसी कमीशन राज्य से संबंध रखने वाली फार्मेसी पेशेवरों के ऑटोनॉमस / डेमोक्रेटिक संस्था स्टेट फार्मेसी काउंसिल की जगह लेगा। यह निर्णय एकतरफा है, इसमें कम्युनिटी फार्मासिस्टों की बड़ी संख्या को ध्यान में नहीं रखा गया है, जिन्होंने भारत में एक मजबूत फार्मास्युटिकल व्यापार का निर्माण किया है। दूसरे, फार्मेसी काउंसिल में सदस्यों के चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया गायब है, सरकार द्वारा नियुक्त सदस्यों, यहां तक कि गैर-फार्मासिस्टों को भी प्रस्तावित किया गया है यहां तक कि शैक्षणिक/शिक्षण क्षेत्र से भी, जिससे कमीशन के कामकाज में असंतुलन हो सकता है। यह केंद्र सरकार की नीति-सबका साथ सबका विकास के खिलाफ है।

इंदौर में आज और कल राष्ट्रीय आम सभा

शिंदे और सिंघल ने बताया कि इंदौर में 16 और 17 दिसंबर को ब्रिलियंट कनवेंशन सेंटर में संगठन की आम सभा होने वाली है। इस आम सभा में 32 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के केमिस्ट की भागीदारी देखने को मिलेगी। आम सभा की थीम ‘सक्षम केमिस्ट स्वस्थ भारत’ है जिसका उद्देश्य केमिस्ट वर्ग को और अधिक सक्षम बनाना है ताकि सबकी सेवा हो सके और मानवता स्वास्थ्य लाभ से अछूती न रहे।

Indore News इंदौर समाचार Two day general meeting of AIOCD in Indore banned medicines being sold online All India Organization of Chemists and Druggists Chemists will protest इंदौर में एआईओसीडी की दो दिनी आमसभा ऑनलाइन बिक रहीं प्रतिबंधित दवाएं ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स केमिस्ट करेंगे आंदोलन