Raipur. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने यूसीसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने यूनीफॉर्म सिविल कोड को लेकर कहा कि ये धर्म विशेष को टारगेट करके ये कानून बनाया जा रहा है। यूसीसी से हिंदू और आदिवासियों पर भी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने ये भी कहा है कि केंद्र यूसीसी को लेकर ड्राफ्ट लाए फिर कंडिकावार चर्चा की जाएगी।
बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के दौरे को लेकर बयान
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं के दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के सभी नेता छत्तीसगढ़ में झूठ बोलकर जा रहे हैं। गृहमंत्री बोले धान खरीदी करते हैं, जो झूठ है, राजनाथ सिंह ने कहा नक्सलवाद बढ़ा, जो झूठ है। बीजेपी केवल अफवाह फैलाने का काम कर रही है।
पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान पर पलटवार
सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि रमन सिंह अपनी पार्टी की चिंता करें, कांग्रेस की चिंता न करें। कांग्रेस का चुनाव में सामूहिक नेतृत्व तो रहता ही है, सीएम का चेहरा भी कौन होगा ये भी पार्टी ही तय करती है।
क्या था रमन सिंह का बयान
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल के चेहरे पर भरोसा नहीं है। आगामी चुनाव में वो कांग्रेस का सीएम फेस नहीं होंगे।
इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे सीएम भूपेश
आज राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित प्रांतीय आर्य महासम्मेलन एवं ज्ञान ज्योति पर्व कार्यक्रम में उपस्थित हुआ।
स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने जिस आंदोलन की शुरूआत की थी, हमें आज उसका परिणाम देखने को मिल रहा है।
स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने महिलाओं को शिक्षित करने के लिए… pic.twitter.com/2cuq7LrfVm
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 2, 2023