छत्तीसगढ़ ACB की जिम्मेदारी मिलने वाली है इस तेज- तर्रार IPS को, जानें सरकार किस वजह से दिल्ली से बुला रही अमरेश मिश्रा को

author-image
Chakresh
New Update
छत्तीसगढ़ ACB की जिम्मेदारी मिलने वाली है इस तेज- तर्रार IPS को, जानें सरकार किस वजह से दिल्ली से बुला रही अमरेश मिश्रा को

रायपुर. छत्तीसगढ़ कैडर के तेज- तर्रार आईपीएस अमरेश मिश्रा (IPS Amresh Mishra) को लेकर बड़ी खबर है। एनआईए ( National Investigation Agency) में प्रतिनियुक्ति से लौटकर अमरेश मिश्रा छत्तीसगढ़ ACB के चीफ हो सकते हैं। चर्चा यह भी है कि ACB चीफ की दौड़ में ADG होमगार्ड SRP कल्लूरी और ADG प्लानिंग प्रदीप गुप्ता के नाम भी शामिल हैं। 

अमरेश मिश्रा RSS के करीबी माने जाते हैं। इधर कांग्रेस की भूपेश सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए साय सरकार तेजी से प्रशासनिक मशीनरी को टाइट करने में जुटी है। हाल ही में हुए IAS के थोकबंद तबादलों को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

RSS के करीबी हैं अमरेश

2005 बैच के IPS अमरेश मिश्रा की संघ से काफी करीबियां हैं। दुर्ग एसपी रहते हुए उन्हें दो केंद्रीय मंत्रियों ने निज सचिव नियुक्त किया था। यहां तक कि एक केंद्रीय मंत्री ने बाकायदा पत्र भी जारी कर दिया था, लेकिन तब राज्य सरकार ने उन्हें रिलीव करने से इनकार कर दिया था। वे रायपुर और दुर्ग के अलावा दंतेवाड़ा, कोरबा, के एसपी रह चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस सरकार के दौरान फैली अराजकता और बेलगाम भ्रष्टाचार के मामलों को जल्द से जल्द कानूनी गिरफ्त में लाने के लिए सरकार उनकी सेवाएं चाहती है।

इधर फूक- फूककर कदम रख रही सरकार

छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक मशीनरी में कसावट लाने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। हाल ही में एक साथ 80 IAS के तबादले इसी ऑपरेशन का हिस्सा माने जा रहे हैं। लेकिन इन तबादलों से सरकार और संगठन के बीच थोड़ा असंतोष भी सामने आ गया है। दरअसर संगठन के लोगों का मानना है कि भले ही सरकार ने IAS के थोकबंद तबादले करके बड़ा काम किया है, मगर घूम- फिरकर वही अफसर दोबारा एडजस्ट हो गए हैं जो कांग्रेस सरकार के दौरान गड़बड़ियां कर रहे थे। ऐसे में अब सरकार किसी भी विवाद से बचने के लिए फूक- फूककर कदम उठा रही है। IAS की तरह IPS की ट्रांसफर पोस्टिंग बहुत ही सोच- समझकर ले रही है। यह भी साफ है कि IAS की तरह की छत्तीसगढ़ में सभी IPS के भी तबादले होना तय हैं। पिछले तीन दिन से बेसब्री से सूचियों का इंतजार है।


IPS Amresh Mishra आईपीएस अमरेश मिश्रा Chhattisgarh ACB Chief transferred to VD Sai government छत्तीसगढ़ ACB चीफ वीडी साय सरकार में तबादले